मुंबई: बधाई हो...जल्द ही एक बार से जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के आंगन में शहनाई बजने जा रही है. जी हां इस बार गोविंदा की भांजी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार आरती सिंह इसी साल अप्रैल या मई में बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी और जिंदगी की नई शुरुआत करेंगी.
जानकारी के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन, एक्ट्रेस आरती सिंह इसी साल अप्रैल में अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. आरती शादी के लिए अप्रैल या मई में से एक में शादी करने पर विचार कर रही हैं. बिग बॉस फेम आरती सिंह का विचार डेस्टिनेशन वेडिंग करने का नहीं है और इसीलिए वह मुंबई में शादी के लिए जगह की तलाश कर रही हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
'बिग बॉस' फेम आरती सिंह ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं और उनकी शादी में उनके मामा-एक्टर गोविंदा से लेकर 'टाइगर' स्टार सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल के साथ ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अन्य सितारे और उनके फ्रेंड सभी समारोह होंगे, जिसमें शादी बैचलरेट पार्टी, हल्दी, मेहंदी और मुख्य फेरे के साथ ही अन्य पंजाबी रस्में भी होंगी.