ETV Bharat / entertainment

अब मुसीबत में फंसा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, लेम्बॉर्गिनी जब्त, लगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला - Bigg Boss - BIGG BOSS

Bigg Boss Contestant : एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी के बाद अब यह बिग बॉस कंटेस्टेंट मुसीबत में फंस गया है. इस कंटेस्टेंट की करोड़ों की लेम्बॉर्गिनी जब्त कर इस पर 3 से 3.30 करोड़ का जुर्माना लगा है. जानें क्या है पूरा मामला?

Bigg Boss contestant Anurag Dobhal
Bigg Boss contestant Anurag Dobhal
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 5:08 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस कंटेस्टेंट्स इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई केस में जेल में गए इसके बाद मुनव्वर फारुकी को हुक्का बार रेड में धरा गया, हालांकि बाद में ये दोनों छूट गए और अब बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग दोभाल का बुरा समय आया है. अनुराग दोभाल की करोड़ों की लेम्बोर्गिनी कार पुलिस ने जब्त कर ली है. अनुराग की कार को चेन्नई में जब्त किया गया है. अनुराग चेन्नई में आईपीएल इवेंट के लिए गए थे. जानिए क्या है पूरा मामला?

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, 'यूके राइडर 07' से मशहूर अनुराग दोभाल ने अपने व्लॉग में यह पूरी जानकारी बड़े भारी मन से दी है. बता दें, हाल ही में अनुराग ने चमचमाती पीले रंग की लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी. दरअसल, अनुराग ने चेन्नई में अपनी कार में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना संग एक टॉक शो किया था और उसके बाद वह दिल्ली आईपीएल इवेंट के लिए जाने वाले थे. ऐसे में अनुराग ने अपनी को कार को दिल्ली पहुंचाने के लिए एक ट्रक हायर किया और उसके लिए उन्होंने 2.50 रुपये किराया दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, चेन्नई में जब एसटीओ ने ट्रक को रोक ड्राइवर से ट्रक और उसके कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास अधूरे डॉक्यूमेंट निकले. इसके बाद एसटीओ ने ट्रक को कार समेत जब्त कर लिया. साथ ही अनुराग पर भी 3 से 3.5 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया. इसका पूरा वीडियो अनुराग ने अपने व्लॉग पर शेयर किया है और साथ ही कहा है कि अब यह क्या मुसीबत है.

ये भी पढ़ें :

हुक्का बार केस में फंसे मुनव्वर फारुकी तो आया एल्विश यादव का कमेंट, 'सिस्टम' ने कहा- 'सबका बुरा टाइम...'


हैदराबाद : बिग बॉस कंटेस्टेंट्स इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पहले एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई केस में जेल में गए इसके बाद मुनव्वर फारुकी को हुक्का बार रेड में धरा गया, हालांकि बाद में ये दोनों छूट गए और अब बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग दोभाल का बुरा समय आया है. अनुराग दोभाल की करोड़ों की लेम्बोर्गिनी कार पुलिस ने जब्त कर ली है. अनुराग की कार को चेन्नई में जब्त किया गया है. अनुराग चेन्नई में आईपीएल इवेंट के लिए गए थे. जानिए क्या है पूरा मामला?

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, 'यूके राइडर 07' से मशहूर अनुराग दोभाल ने अपने व्लॉग में यह पूरी जानकारी बड़े भारी मन से दी है. बता दें, हाल ही में अनुराग ने चमचमाती पीले रंग की लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी. दरअसल, अनुराग ने चेन्नई में अपनी कार में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना संग एक टॉक शो किया था और उसके बाद वह दिल्ली आईपीएल इवेंट के लिए जाने वाले थे. ऐसे में अनुराग ने अपनी को कार को दिल्ली पहुंचाने के लिए एक ट्रक हायर किया और उसके लिए उन्होंने 2.50 रुपये किराया दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, चेन्नई में जब एसटीओ ने ट्रक को रोक ड्राइवर से ट्रक और उसके कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास अधूरे डॉक्यूमेंट निकले. इसके बाद एसटीओ ने ट्रक को कार समेत जब्त कर लिया. साथ ही अनुराग पर भी 3 से 3.5 करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया. इसका पूरा वीडियो अनुराग ने अपने व्लॉग पर शेयर किया है और साथ ही कहा है कि अब यह क्या मुसीबत है.

ये भी पढ़ें :

हुक्का बार केस में फंसे मुनव्वर फारुकी तो आया एल्विश यादव का कमेंट, 'सिस्टम' ने कहा- 'सबका बुरा टाइम...'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.