ETV Bharat / entertainment

मुनव्वर फारुकी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी!, जानें कौन है कॉमेडियन की नई पत्नी, सामने आई तस्वीर - Munawar Faruqui - MUNAWAR FARUQUI

Munawar Faruqui Second Wedding : मुनव्वर फारुकी ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली है. मुनव्वर फारुकी पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है, लेकिन इस पर मुनव्वर फारुकी का कोई बयान नहीं आया है.

Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी (IMAGE - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 4:05 PM IST

Updated : May 27, 2024, 5:11 PM IST

मुंबई : मुनव्वर फारुकी के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. स्टेंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने दूसरी शादी रचा ली है. यह खबर उस वक्त आई है, जब मुनव्वर फारुकी हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मुनव्वर फारुकी की तबीयत तो ठीक है, लेकिन उनके फैंस शॉक्ड हैं कि उन्हों यह दूसरी शादी कब और किससे रचाई है.

Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी का शादी का कथित कार्ड (IMAGE- INSTAGRAM)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी अपनी दूसरी शादी को इन्जॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी 10 दिन पहले रचाई है. कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी के फैमिली के एक मेंबर ने इस खबर पर मुहर लगा दी है, लेकिन मुनव्वर फारुकी की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी और उनकी फैमिली ने इस शादी पर कोई भी बयान से देने से कन्नी काट ली है और उनका कहना है कि यह बात सीक्रेट रखी जाएगी. इतना ही नहीं टीवी की हसीना हिना खान भी मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी में शरीक हुई थी.

Munawar Faruqui
महजबीन कोटवाला के अकाउंट पर आया पोस्ट (Mehzabeen Coatwala- INSTAGRAM)

कौन हैं मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी मेकअप आर्टिस्ट है महजबीन कोटवाला हैं. यह शादी मुंबई आईटीसी मराठा में हुई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर महजबीन कोटवाला नामक एक इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें कपल का हाथ दिख रहा है और महजबीन कोटवाला के हाथ में मेहंदी लगी हुई है. हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि यह अकाउंट महजबीन कोटवाला का फेक है या रियल. वहीं, इसी अकाउंट पर एक इंस्टास्टोरी भी है, जिसमें चुप रहने का इमोजी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि महजबीन कोटवाला और मुनव्वर अपनी शादी सीक्रेट रखना चाहते हैं.

बता दें, पहले से एक बच्चे के पिता मुनव्वर फारुकी जब कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट गए थे तो वहां मुनव्वर फारुकी अपने को-कंटेस्टेंट्स को मोबाइल में एक तस्वीर दिखाते थे और इस बारे में कंगना ने भी उनसे पूछा था. तब मुनव्वर फारुकी ने बताया था कि वह शादीशुदा हैं और उनका बेटा है, जिसका नाम मिखैल है. मुनव्वर फारुकी की पहली शादी 2017 में हुई और साल 2020 में ही टूट गई.

ये भी पढ़ें:

ब मुसीबत में फंसा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, लेम्बॉर्गिनी जब्त, लगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला - Bigg Boss

रियालिटी शो के बाद मुनव्वर फारुकी एक्टिंग के लिए तैयार, इस वेब सीरीज से करेंगे डेब्यू - Munawar Faruqui

'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने की पुष्टि - Munawar Faruqui Hospitalized


मुंबई : मुनव्वर फारुकी के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. स्टेंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने दूसरी शादी रचा ली है. यह खबर उस वक्त आई है, जब मुनव्वर फारुकी हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मुनव्वर फारुकी की तबीयत तो ठीक है, लेकिन उनके फैंस शॉक्ड हैं कि उन्हों यह दूसरी शादी कब और किससे रचाई है.

Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी का शादी का कथित कार्ड (IMAGE- INSTAGRAM)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी अपनी दूसरी शादी को इन्जॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी ने अपनी दूसरी शादी 10 दिन पहले रचाई है. कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी के फैमिली के एक मेंबर ने इस खबर पर मुहर लगा दी है, लेकिन मुनव्वर फारुकी की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी और उनकी फैमिली ने इस शादी पर कोई भी बयान से देने से कन्नी काट ली है और उनका कहना है कि यह बात सीक्रेट रखी जाएगी. इतना ही नहीं टीवी की हसीना हिना खान भी मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी में शरीक हुई थी.

Munawar Faruqui
महजबीन कोटवाला के अकाउंट पर आया पोस्ट (Mehzabeen Coatwala- INSTAGRAM)

कौन हैं मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी की दूसरी पत्नी मेकअप आर्टिस्ट है महजबीन कोटवाला हैं. यह शादी मुंबई आईटीसी मराठा में हुई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर महजबीन कोटवाला नामक एक इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें कपल का हाथ दिख रहा है और महजबीन कोटवाला के हाथ में मेहंदी लगी हुई है. हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि यह अकाउंट महजबीन कोटवाला का फेक है या रियल. वहीं, इसी अकाउंट पर एक इंस्टास्टोरी भी है, जिसमें चुप रहने का इमोजी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि महजबीन कोटवाला और मुनव्वर अपनी शादी सीक्रेट रखना चाहते हैं.

बता दें, पहले से एक बच्चे के पिता मुनव्वर फारुकी जब कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट गए थे तो वहां मुनव्वर फारुकी अपने को-कंटेस्टेंट्स को मोबाइल में एक तस्वीर दिखाते थे और इस बारे में कंगना ने भी उनसे पूछा था. तब मुनव्वर फारुकी ने बताया था कि वह शादीशुदा हैं और उनका बेटा है, जिसका नाम मिखैल है. मुनव्वर फारुकी की पहली शादी 2017 में हुई और साल 2020 में ही टूट गई.

ये भी पढ़ें:

ब मुसीबत में फंसा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, लेम्बॉर्गिनी जब्त, लगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानें मामला - Bigg Boss

रियालिटी शो के बाद मुनव्वर फारुकी एक्टिंग के लिए तैयार, इस वेब सीरीज से करेंगे डेब्यू - Munawar Faruqui

'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने की पुष्टि - Munawar Faruqui Hospitalized


Last Updated : May 27, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.