ETV Bharat / entertainment

'दांते से ओढ़नी दबा के..' ने मचाया धमाल, 'सूर्यवंशम' के गाने में पावर स्टार का दिखा जलवा - PAWAN SINGH SOng - PAWAN SINGH SONG

Dante Se Odhni Daba Ke: काराकाट के चुनाव हारने के बाद पावर स्टार पवन सिंह अब अपनी दुनिया में लौट आए है. भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ फिल्म 'सूर्यवंशम' में नजर आने वाले है. इस बीच दोनों का एक गाना "दांते से ओढ़नी दबा के" इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Dante Se Odhni Daba Ke
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:26 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री आस्था सिंह स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' का गाना "दांते से ओढ़नी दबा के" सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुकी है. शनिवार को फिल्म का गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. गाना को अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

पवन और अनुपमा ने गाया गाना: इस गाने में पवन सिंह का पावर देखने को मिल रहा है. पवन सिंह के फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों ने इस गाने को बेहद पसंद किया है. गाने में पवन सिंह और अनुपमा यादव की दमदार आवाज और आस्था सिंह की दिलकश अदाएं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

फिल्म सूर्यवंशम का है गाना: यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का यह बेहद खूबसूरत गाना है. "दांते से ओढ़नी दबा के" गाने की धुन और बोल ऐसे हैं कि हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.

'आशीर्वाद के प्रति आभारी हूं': गाने का वीडियो भी बेहद आकर्षक और मनोरंजक है. भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने को मिल रहे प्यार से यह स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है. उनकी हर नई पेशकश का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि 'दर्शकों से मिल रहे आशीर्वाद के प्रति आभारी हूं.'

दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी: 'सूर्यवंशम' फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है. गाने की सफलता ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास तैयार किया है. म्यूजिक डायरेक्टर शुभम एसबीआर हैं. फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सह निर्माता डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल हैं.

इन लोगों की महनत से बनी फिल्म: डीओपी देवेन्द्र तिवारी और एडिटर कोमल वर्मा हैं. संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला नजीर शेख है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.

इसे भी पढ़े- पवन सिंह की बायोपिक फिल्म 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, एक्टर की रियल और रील लाइफ पर बनी है फिल्म - First Look Of Power Star

पटना: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री आस्था सिंह स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' का गाना "दांते से ओढ़नी दबा के" सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही हिट हो चुकी है. शनिवार को फिल्म का गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. गाना को अब तक 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

पवन और अनुपमा ने गाया गाना: इस गाने में पवन सिंह का पावर देखने को मिल रहा है. पवन सिंह के फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों ने इस गाने को बेहद पसंद किया है. गाने में पवन सिंह और अनुपमा यादव की दमदार आवाज और आस्था सिंह की दिलकश अदाएं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.

फिल्म सूर्यवंशम का है गाना: यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता निशांत उज्ज्वल और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का यह बेहद खूबसूरत गाना है. "दांते से ओढ़नी दबा के" गाने की धुन और बोल ऐसे हैं कि हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.

'आशीर्वाद के प्रति आभारी हूं': गाने का वीडियो भी बेहद आकर्षक और मनोरंजक है. भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. गाने को मिल रहे प्यार से यह स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है. उनकी हर नई पेशकश का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि 'दर्शकों से मिल रहे आशीर्वाद के प्रति आभारी हूं.'

दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी: 'सूर्यवंशम' फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है. गाने की सफलता ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास तैयार किया है. म्यूजिक डायरेक्टर शुभम एसबीआर हैं. फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. सह निर्माता डॉ. संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्ज्वल हैं.

इन लोगों की महनत से बनी फिल्म: डीओपी देवेन्द्र तिवारी और एडिटर कोमल वर्मा हैं. संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला नजीर शेख है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.

इसे भी पढ़े- पवन सिंह की बायोपिक फिल्म 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, एक्टर की रियल और रील लाइफ पर बनी है फिल्म - First Look Of Power Star

Last Updated : Jul 6, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.