पटना : भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी को इन दिनों बच्चों वाली हरकतें सूझ रही हैं. वो रेल की पटरी के किनारे खड़ी होकर 120 की रफ्तार से गुजर रही ट्रेन के साथ रील बनाने में लगी हुई हैं. काजल ने उसका जब वीडियो अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया तो फैन्स ये देखकर रोमांचित हुए लेकिन ऐसे भी व्यूअर थे जो काजल राघवानी की हरकत से नाराज थे.
काजल राघवानी की डेंजरस रील : बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस काजल रघवानी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ''जान हाथ में आ गई जब वो पास से गई..'' रेल की पटरी के किनारे खड़ी काजल राघवानी पीछे से आती ट्रेन को देखकर कलेजा पर हाथ रखकर उसकी रफ्तार को महज 5 फीट की दूरी से महसूस करती हैं. गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन धूल उड़ाती हुई निकल गई. लेकिन ये देखकर फैन्स को काजल राघवानी की चिंता सताने लगी और फैन्स के द्वारा दी गई सलाह की कमेंट बॉक्स में बाढ़ सी आ गई.
![काजल राघवानी की डेंजरस रील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/22242920_kajal2.png)
काजल की हरकत पर फैन्स हुए फायर : नाराज फैन्स ने लगे हाथ कमेंट में काजल को सलाह देनी भी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि ''अगर बड़ी होकर आप ऐसा करेंगी तो..'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ''मैडम जी ऐसा करना बहुत खतरे वाला काम है कुछ भी हो सकता है.'' एक इंस्टाग्राम के यूजर ने लिखा कि ''फेमस होने के लिए ये सब जरूरी है.'' तो एक यूजर ने लिखा कि ''अब से दोबारा ऐसा कभी मत करना दीदी.''
जब काजल ने प्रशंसक से मांगी माफी : एक यूजर ने काजल रघवानी को समझदार कहकर लिखा कि ''आप खुद समझदार होकर खतरों से खेल रही हो. थोड़ा सा भी हवा के चपेट में आती तो लेने के देने पड़ जाते. आप वैसे समझदार हो लेकिन बच्चों वाली हरकत कर रही हो.'' फैंस की अपने प्रति ये दीवानगी और नेक सलाह देखकर काजल को रहा नहीं गया. उन्होंने उसके कमेंट पर तुरंत ही रिप्लाई दिया और लिखा कि ''आई एम सॉरी नेक्स्ट टाइम नहीं होगा ऐसा.''
![फुल स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन के किनारे खड़ी काजल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-08-2024/22242920_kajal.png)
120 की रफ्तार से काजल का समना : गौरतलब है कि भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गांव गई हुईं थी. गांव के बगल से ही रेल की पटरी गुजर रही है जिसपर ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है. ये देखकर काजल राघवानी खुद को नहीं रोक पाईं और अपने बचपन के सपने को सच करने के लिए रेल की पटरी के किनारे चली गईं. इत्तेफाक से उस वक्त ट्रेन भी आ रही थी. उन्होंने बड़ी ही सावधानी और उचित दूरी से इस रील को शूट कर लिया.
ये भी पढ़ें-
- 'हमरा पवन जी के सांसद बनाई दिह, दिल्ली पहुंचाई दिह हो..' काराकाट में पावर स्टार के समर्थन में अनुपमा यादव - Bhojpuri Singer Anupama Yadav
- काजल राघवानी के साथ रोमांस करते जय यादव की तस्वीर वायरल, फिल्म 'तुझको ही दूल्हा बनाऊंगी' में आएंगे नजर
- Bhojpuri Film: 'देवरानी जेठानी' का ट्रेलर रिलीज होने के दो दिन बाद भी धमाल, एक्ट्रेस रिंकू घोष की एक्टिंग करेगी इमोशनल
- Bhojpuri Latest News : प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के 'इश्क' के चर्चे सरेआम, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
- लंदन में काजल राघवानी को ‘होते होते प्यार हो गया’, प्रदीप पांडे चिंटू की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार