पटना: भोलेनाथ को समर्पित महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी गायक भी भोलेनाथ को समर्पित गीत की तैयारी में जुट गए हैं. सबसे पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने सावन के पवित्र महीने की शुरुआत पर अपना नया भक्तिमय गाना "सुट गेरुआ कलर" रिलीज किया है. यह गाना बोलबम श्रद्धालुओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके अपने चैनल से रिलीज हुआ है.
शिवभक्तों के लिए अकक्षरा का स्पेशल सॉन्ग: गाने के बोल और संगीत में शिवभक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है. 'सुट गेरुआ कलर' में अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज के साथ शिवभक्तों की आस्था और उत्साह को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से दिखाया है. गाने का वीडियो भी बहुत आकर्षक है, जिसमें सावन के महीने में शिवभक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही है.
गाने में दिखी अक्षरा की श्रद्धा: गाने की लॉन्चिंग के मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा, "सावन का महीना शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दौरान बोलबम के नारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो जाता है. मैंने इस गाने के माध्यम से अपनी श्रद्धा और भक्ति को शेयर करने की कोशिश की है."
विशाल सिंह के साथ नदर आई अक्षरा: 'सुट गेरुआ कलर' के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. श्रद्धालु इस गाने को सुनकर झूमने पर मजबूर हो रहे हैं और इसे बड़े चाव से सुन रहे हैं. इस सॉन्ग के निर्देशक आर्यन देव और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं. गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में उनके साथ विशाल सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की है.