ETV Bharat / entertainment

'गजब जलवा है सरकारी नौकरी का', फायदा बताने वाली मीम्स ने बना दिया फेमस, मिलिए बिहार के टुनटुन से - government job memes - GOVERNMENT JOB MEMES

Tuntun Nishad From Darbhanga: सरकारी नौकरी का क्रेज देश भर में है. गांव हो या शहर हर दूसरे घर में कोई न कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करता आपको दिख जाएगा. हालांकि सरकार नौकरी पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता है. इसको लेकर कई मीम्स बनाये जाते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आज ईटीवी भारत आपको दरभंगा के एक ऐसे ही शख्स से मिलवाने जा रहा है, जिसे सरकारी नौकरी पर बने मीम्स ने एक अलग पहचान दिलायी है.

सरकारी नौकरी के फॉर्म में यूज होता है ये फोटो
सरकारी नौकरी के फॉर्म में यूज होता है ये फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:56 AM IST

बिहार के टुनटुन निषाद (ETV Bharat)

पटना: सरकारी नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है. इसको लेकर कई मीम्स बनाए जाते हैं और बताया जाता है कि आप दिखने में कैसे भी हो लेकिन अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आपको सारी खुशियां मिलेगी और खूबसूरत पत्नी भी मिल जाएगी.

सरकारी नौकरी के फायदे वाली तस्वीर वायरल: बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले टुनटुन निषाद के फिल्म की एक तस्वीर वायरल हुई जिसने उन्हें एक अलग पहचान दी है. दरअसल सरकारी नौकरी को प्रमोट करने के लिए टुनटुन की तस्वीर ट्रोल हुई थी जिसमें उन्हें बेहद काला दिखाया गया था और उनकी बाइक के पीछे एक बला की खूबसूरत लड़की को बैठे दिखाया गया था. इसपर मीम बनने भी शुरू हो गए.

काजल राघवानी के साथ टुनटुन निषाद
काजल राघवानी के साथ टुनटुन निषाद (ETV Bharat)

'मुझे इस तस्वीर ने ही दिलाई पहचान': अक्सर सरकारी नौकरी के लिए जब भी फॉर्म निकाले जाते हैं तो यह तस्वीर काफी वायरल होती है. उसमें जिक्र किया जाता है कि आपका रंग कैसा भी हो आप दिखते कैसे भी हो लेकिन अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो आपका जीवन सुखी संपन्न होगा और आपकी धर्मपत्नी भी खूबसूरत मिलेगी. टुनटुन निषाद ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी एक फिल्म की तस्वीर वायरल हुई थी और उसे काफी ट्रोल किया गया लेकिन मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा क्योंकि उसी तस्वीर ने मुझे अलग पहचान दिलायी है.

"यह जो तस्वीर वायरल हो रही है यह फिल्म मेरे चाचू की शादी की है. इसमें मैं गवर्नमेंट जॉब में हूं और मुझे इसमें काला दिखाया गया है और मेरे पीछे जो लड़की बैठी है वह इस फिल्म की हीरोइन थी. शादी की बात चल रही थी. इस फोटो की वजह से मेरी पहचान बनी."- टुनटुन निषाद, अभिनेता

भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन
भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन (ETV Bharat)

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट : टुनटुन निषाद ने कहा कि इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि देश में सरकारी नौकरी की पूछ ज्यादा होती है. लड़की भी सरकारी नौकरी और पैसे वालों को ज्यादा पसंद करती है. इसलिए लोगों ने इस फोटो पर अलग-अलग प्रकार का कमेंट किये कि बानर हाथ में मिला अंगूर. सरकारी नौकरी से बढ़िया ना तो कोई फेयरनेस क्रीम है और ना ही जिम है अगर तुम बैंगन भी हो तो शाही पनीर तुम्हारी है. इस तस्वीर पर इस तरह का शब्द लिखा गया और खूब वायरल किया गया.

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन (ETV Bharat)

भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन: टुनटुन निषाद ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं मुंबई जाऊं और मुंबई जाकर फिल्मों में काम करू. 2018 में हम मुंबई गए और मुंबई में जाकर भोजपुरी सिनेमा में प्रवेश किया और वहां पर कॉमेडी करने लगे. 2019 में मेरी पहली फिल्म मेरे चाचू की शादी से शुरुआत हुई और अब तक हमने दर्जनों फिल्म में कॉमेडी किया है. 2019 में पहली फिल्म की तस्वीर अब तक वायरल हो रही है और इसी तस्वीर के नतीजे मुझे इतनी पहचान मिली है.

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन: टुनटुन निषाद कोहिनूर , मेरे चाचू की शादी, भैया शादी कब करोगे, सब सब पर भारी, जनेऊ धारी जैसे फिल्मों में काजल राघवानी, चिंटू पांडे के साथ कई भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर चुके है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है उसमें हमने कॉमेडी की है और इसमें हमने डायलॉग भी बोला है जो सुनेंगे तो हंसेंगे. "आज के जमाने में लव एकदम फास्ट होखे चाहिए, सोमवार के बोलांवs मंगलवार के सटावs बुधवार के हटावs अरे रात गईल बात, गईल गले में घंटी कौन बांधी." यह फिल्म बेहद खास होगा.

'रंग से नहीं पड़ता कोई फर्क': गोरा काला शक्ल को लेकर के टुनटुन निषाद ने कहा कि गोरा काला से क्या होता है. दुनिया में पैसे की पूछ होती है. आपका कर्म अच्छा है तो लोग आपको प्यार करेंगे,आशीर्वाद देंगे. शक्ल मायने नहीं रखता है सच्चे दिल से जो भी काम किया जाए अगर उसमें सफलता मिल जाती है तो पूरी दुनिया सलाम ठोकती है.

यह भी पढ़ें- तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar

बिहार के टुनटुन निषाद (ETV Bharat)

पटना: सरकारी नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं है. इसको लेकर कई मीम्स बनाए जाते हैं और बताया जाता है कि आप दिखने में कैसे भी हो लेकिन अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आपको सारी खुशियां मिलेगी और खूबसूरत पत्नी भी मिल जाएगी.

सरकारी नौकरी के फायदे वाली तस्वीर वायरल: बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले टुनटुन निषाद के फिल्म की एक तस्वीर वायरल हुई जिसने उन्हें एक अलग पहचान दी है. दरअसल सरकारी नौकरी को प्रमोट करने के लिए टुनटुन की तस्वीर ट्रोल हुई थी जिसमें उन्हें बेहद काला दिखाया गया था और उनकी बाइक के पीछे एक बला की खूबसूरत लड़की को बैठे दिखाया गया था. इसपर मीम बनने भी शुरू हो गए.

काजल राघवानी के साथ टुनटुन निषाद
काजल राघवानी के साथ टुनटुन निषाद (ETV Bharat)

'मुझे इस तस्वीर ने ही दिलाई पहचान': अक्सर सरकारी नौकरी के लिए जब भी फॉर्म निकाले जाते हैं तो यह तस्वीर काफी वायरल होती है. उसमें जिक्र किया जाता है कि आपका रंग कैसा भी हो आप दिखते कैसे भी हो लेकिन अगर आपके पास सरकारी नौकरी है तो आपका जीवन सुखी संपन्न होगा और आपकी धर्मपत्नी भी खूबसूरत मिलेगी. टुनटुन निषाद ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरी एक फिल्म की तस्वीर वायरल हुई थी और उसे काफी ट्रोल किया गया लेकिन मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा क्योंकि उसी तस्वीर ने मुझे अलग पहचान दिलायी है.

"यह जो तस्वीर वायरल हो रही है यह फिल्म मेरे चाचू की शादी की है. इसमें मैं गवर्नमेंट जॉब में हूं और मुझे इसमें काला दिखाया गया है और मेरे पीछे जो लड़की बैठी है वह इस फिल्म की हीरोइन थी. शादी की बात चल रही थी. इस फोटो की वजह से मेरी पहचान बनी."- टुनटुन निषाद, अभिनेता

भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन
भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन (ETV Bharat)

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट : टुनटुन निषाद ने कहा कि इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि देश में सरकारी नौकरी की पूछ ज्यादा होती है. लड़की भी सरकारी नौकरी और पैसे वालों को ज्यादा पसंद करती है. इसलिए लोगों ने इस फोटो पर अलग-अलग प्रकार का कमेंट किये कि बानर हाथ में मिला अंगूर. सरकारी नौकरी से बढ़िया ना तो कोई फेयरनेस क्रीम है और ना ही जिम है अगर तुम बैंगन भी हो तो शाही पनीर तुम्हारी है. इस तस्वीर पर इस तरह का शब्द लिखा गया और खूब वायरल किया गया.

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन (ETV Bharat)

भोजपुरी कॉमेडियन हैं टुनटुन: टुनटुन निषाद ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं मुंबई जाऊं और मुंबई जाकर फिल्मों में काम करू. 2018 में हम मुंबई गए और मुंबई में जाकर भोजपुरी सिनेमा में प्रवेश किया और वहां पर कॉमेडी करने लगे. 2019 में मेरी पहली फिल्म मेरे चाचू की शादी से शुरुआत हुई और अब तक हमने दर्जनों फिल्म में कॉमेडी किया है. 2019 में पहली फिल्म की तस्वीर अब तक वायरल हो रही है और इसी तस्वीर के नतीजे मुझे इतनी पहचान मिली है.

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं टुनटुन: टुनटुन निषाद कोहिनूर , मेरे चाचू की शादी, भैया शादी कब करोगे, सब सब पर भारी, जनेऊ धारी जैसे फिल्मों में काजल राघवानी, चिंटू पांडे के साथ कई भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर चुके है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है उसमें हमने कॉमेडी की है और इसमें हमने डायलॉग भी बोला है जो सुनेंगे तो हंसेंगे. "आज के जमाने में लव एकदम फास्ट होखे चाहिए, सोमवार के बोलांवs मंगलवार के सटावs बुधवार के हटावs अरे रात गईल बात, गईल गले में घंटी कौन बांधी." यह फिल्म बेहद खास होगा.

'रंग से नहीं पड़ता कोई फर्क': गोरा काला शक्ल को लेकर के टुनटुन निषाद ने कहा कि गोरा काला से क्या होता है. दुनिया में पैसे की पूछ होती है. आपका कर्म अच्छा है तो लोग आपको प्यार करेंगे,आशीर्वाद देंगे. शक्ल मायने नहीं रखता है सच्चे दिल से जो भी काम किया जाए अगर उसमें सफलता मिल जाती है तो पूरी दुनिया सलाम ठोकती है.

यह भी पढ़ें- तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.