हैदराबाद: वरुण धवन की नई एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होती दिख रही है. एक हफ्ते से पहले ही फिल्म का कलेक्शन ग्राफ गिरता जा रहा है. एटली की निर्मित फिल्म ने पहले मंडे टेस्ट में खरी नहीं उतरी. इसने रिलीज के छठवें दिन सबसे कम कमाई है. यह 'बेबी जॉन' का सबसे कम कलेक्शन किया है.
'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
कलीज की निर्देशित फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. इसने सिर्फ ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई की. इसके बाद से इसका कलेक्शन का ग्राफ करते जा रहा है. ओपनिंग डे को छोड़कर इसने अब तक 5 करोड़ से भी कम कमाई की है. रिलीज के छठे दिन इसने सबसे कम कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने फर्स्ट मंडे टेस्ट में 1.85 करोड़ रुपये कमाए है, जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है. 6 दिनों के बाद इसकी कुल कमाई 30.50 करोड़ रुपये हो गई है.
बता दें 'बेबी जॉन' विजय थलपति की तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है. इस फिल्म में विजय के साथ सामंथा रूथ प्रभु भी अहम भूमिका में नजर आई थी. इसने 160 करोड़ रुपये से भी कम कमाई की थी. रीमेक ने ना सिर्फ फ्लॉप का दर्जा हासिल किया है, बल्कि इसका 'थेरी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के करीब भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
'बेबी जॉन' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों 'पुष्पा 2' और शाहरुख खान की डबिंग फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' से टकरा रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 बीते 26 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने जहां भारत में सभी भाषाओं में 1163.65 करोड़ रुपये कमाए है, वहीं हिंदी में 775 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में इसने 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ऐसे में पुष्पा की आंधी में 'बेबी जॉन' अपने पैर जमाने में नाकाम होती दिख रही है.