हैदराबाद : बेहतरीन फिल्में देने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बनकर तैयार है. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' आगामी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले सीरीज का एक और गाना 'आजादी' आज 29 अप्रैल को रिलीज हो गया है. खुद डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सॉन्ग 'आजादी' को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है. इसके बोल ए एम तुराज ने लिखे हैं, जिसे अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, अदिति प्रभुदेसाई, अदिति पॉल, तारानुम मलिक जैन और दीप्ति रेगे ने मिलकर गाया है. वहीं, इस गाने को कृति महेश ने कोरियाग्राफ किया है.
गाने में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और संजीदा शेख समेत सभी एक्ट्रेस देशभक्ति के रंग में रंगी देखी जा रही हैं. 2.39 मिनट के गाने में फिल्म की सभी एक्ट्रेस हाथ में मशाल लिए ब्रिटिशर्स से आजादी की मांग कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ ब्रिटिश हुकूमत कैसे इनपर अत्याचार कर रही है, यह दिखाया जा रहा है. वहीं, ब्रिटिश की कैद में सभी महिला किरदार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की मौत की सजा के खिलाफ अंग्रेजों के खिलाफ जुलूस निकालती दिख रही हैं.
इससे पहले फिल्म के दो गानें 'सकल बन' और 'तिलस्मी बाहें' रिलीज हुए थे. आजादी सीरीज से रिलीज हुआ तीसरा गाना है. बता दें, फिल्म में शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्यन सुमन अहम रोल में नजर आएंगे.