ETV Bharat / entertainment

कोलकाता रेप केस के बीच फेस लुक पर ट्रोल हुईं आयशा टाकिया, एक्ट्रेस ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट - Ayesha Takia Instagram Account - AYESHA TAKIA INSTAGRAM ACCOUNT

Ayesha Takia Instagram : जहां एक तरफ पूरे देश में कोलकाता रेप केस के लेकर रोष हैं. वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों पर ट्रोल होने के चलते इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.

Ayesha Takia
आयशा टाकिया (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 23, 2024, 1:21 PM IST

मुंबई : आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. नेटिजन्स ने एक्ट्रेस के चेहरे को बदला देख उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कह-कह कर खूब ट्रोल किया. आयशा यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकीं और आज 23 अगस्त को अपना इंस्टाग्रा अकाउंट डि-एक्टिवटे कर दिया. आयशा टाकिया बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड और अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर कार में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं.

आयशा टाकिया ने डिलीट किया अकाउंट

दरअसल, आयशा टाकिया ने बीती 22 अगस्त को ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में मिरर के सामने से अपना सेल्फी वीडियो शेयर किया था. इससे पहले आयशा ने कांजीवरम साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं, लेकिन नेटिजन्स ने एक्ट्रेस की खूबसूरत को नजरअंदाज कर उनके चेहरे को देख प्लास्टिक सर्जरी कहना शुरू कर दिया. हालांकि, आयशा के फैंस को उनके चेहरे से कोई दिक्कत नहीं थी और वो अभी भी उन्हें बार्बी डॉल बुला रहे थे. इधर, खुद को प्लास्टिक सर्जरी बुलाने से आयशा बहुत आहत हुईं और निराश होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डि-एक्टिवेट कर दिया.

बता दें, ऐसा उस वक्त हुआ है जब कोलकाता रेप केस से पूरे देश में रोष है. ऐसे में आयशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को सेफ रखते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से जाना ही बेहतर समझा है.

आयशा टाकिया की तस्वीरों पर नेटिजन्स के कमेंट

38 साल की आयशा टाकिया के लुक में एक यूजर ने लिखा था, प्लास्टिक सर्जरी करवा ली क्या? एक फैन लिखता है हम आपके वॉन्टेड के टाइम से आपके फैन हैं, लेकिन आपने अपने चेहरे का क्या हाल बना लिया, प्लास्टिक सर्जरी की क्या जरूरत थी'. वहीं, आयशा के फैंस लिख रहे हैं कि आप किसी बॉर्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आयाशा ने एक पोस्ट में ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है. इस लुक में आयशा की खूब तारीफ हो रही है.

आयशा का वर्कफ्रंट

आयशा की पिछली बार फिल्म मोड़ (2011) में देखा गया था. वहीं, साल 2009 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड से आयशा टाकिया बॉलीवुड में हिट हुई थीं. वहीं, वॉन्टेड की बिग सक्सेस के बाद आयशा ने सपा नेता फरहान आजमी से निकाह कर घर बसा लिया. आयशा को शादी से एक बच्चा भी है.

ये भी पढे़ं :

Birthday Special: डेब्यू फिल्म के लिए जीता फिल्मफेयर तो सलमान संग रोमांस भी कर चुकी हैं यह अदाकारा


आयशा टाकिया ने किया खुलासा, बॉलीवुड में उनके साथ भी हो चुकी है 'बुलिंग'


मुंबई : आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. नेटिजन्स ने एक्ट्रेस के चेहरे को बदला देख उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कह-कह कर खूब ट्रोल किया. आयशा यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकीं और आज 23 अगस्त को अपना इंस्टाग्रा अकाउंट डि-एक्टिवटे कर दिया. आयशा टाकिया बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड और अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर कार में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं.

आयशा टाकिया ने डिलीट किया अकाउंट

दरअसल, आयशा टाकिया ने बीती 22 अगस्त को ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में मिरर के सामने से अपना सेल्फी वीडियो शेयर किया था. इससे पहले आयशा ने कांजीवरम साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं, लेकिन नेटिजन्स ने एक्ट्रेस की खूबसूरत को नजरअंदाज कर उनके चेहरे को देख प्लास्टिक सर्जरी कहना शुरू कर दिया. हालांकि, आयशा के फैंस को उनके चेहरे से कोई दिक्कत नहीं थी और वो अभी भी उन्हें बार्बी डॉल बुला रहे थे. इधर, खुद को प्लास्टिक सर्जरी बुलाने से आयशा बहुत आहत हुईं और निराश होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डि-एक्टिवेट कर दिया.

बता दें, ऐसा उस वक्त हुआ है जब कोलकाता रेप केस से पूरे देश में रोष है. ऐसे में आयशा ने अपनी पर्सनल लाइफ को सेफ रखते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से जाना ही बेहतर समझा है.

आयशा टाकिया की तस्वीरों पर नेटिजन्स के कमेंट

38 साल की आयशा टाकिया के लुक में एक यूजर ने लिखा था, प्लास्टिक सर्जरी करवा ली क्या? एक फैन लिखता है हम आपके वॉन्टेड के टाइम से आपके फैन हैं, लेकिन आपने अपने चेहरे का क्या हाल बना लिया, प्लास्टिक सर्जरी की क्या जरूरत थी'. वहीं, आयशा के फैंस लिख रहे हैं कि आप किसी बॉर्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आयाशा ने एक पोस्ट में ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है. इस लुक में आयशा की खूब तारीफ हो रही है.

आयशा का वर्कफ्रंट

आयशा की पिछली बार फिल्म मोड़ (2011) में देखा गया था. वहीं, साल 2009 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड से आयशा टाकिया बॉलीवुड में हिट हुई थीं. वहीं, वॉन्टेड की बिग सक्सेस के बाद आयशा ने सपा नेता फरहान आजमी से निकाह कर घर बसा लिया. आयशा को शादी से एक बच्चा भी है.

ये भी पढे़ं :

Birthday Special: डेब्यू फिल्म के लिए जीता फिल्मफेयर तो सलमान संग रोमांस भी कर चुकी हैं यह अदाकारा


आयशा टाकिया ने किया खुलासा, बॉलीवुड में उनके साथ भी हो चुकी है 'बुलिंग'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.