मुंबई: 'टीकू वेड्स शेरू' की हसीना अवनीत कौर अपने फैशन सेंस के लिए काफी फेमस है. उनकी बोल्ड अवतार के चर्चे हर तरफ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 डेब्यू किया था. कान्स से अपने असधारण लुक की तस्वीरें भी साझा की. रेड कार्पेट पर उनकी भारतीय संस्कृति और वेस्टर्न लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं, अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दी है. फैंस अटकलें लगा है कि क्या अवनीत कान्स से गुपचुप सगाई कर के लौटी हैं?
आज, 28 मई को अवनीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की है. इन तस्वीरों को उन्होंने कैप्शन दिया है, 'अच्छी चीजों में वक्त लगता है. दुनिया को इस मिलन के बारे में और आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में बताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'
अवनीत के तस्वीरें पोस्ट करते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. एक फैन ने डायरेक्ट सवाल करते हुए पूछा, 'ब्रो क्या तुमने सगाई कर ली?' एक और फैन ने ऐसे ही सवाल करते हुए कमेंट किया है, 'क्या उसने सगाई हो गई?'
कौन है अवनीत कौर का लव पार्टनर?
अवनीत कौर का नाम प्रोड्यूसर राघव शर्मा के साथ जोड़ा जाता है. अवनीत कौर और राघव शर्मा 3 से 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि रूमर्ड कपल ने अपने रिलेशनशिप को गुप्त रखा है और अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन दोनों को कई बार इवेंट्स और पार्टी करते हुए एक साथ देखा गया है.
अवनीत कौर ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. रेड कार्पेट पर उनके इंडियन गेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया. इस मौके पर अवनीत कौर ने शिमरी ब्लू मिनी ड्रेस और हील्स पहना था. अपने रेड कार्पेट वॉक के दौरान, वह पहले जमीन और फिर अपने माथे को छूकर सम्मान का पारंपरिक भारतीय भाव प्रदर्शित करती देखी गईं. उनका ये गेस्चर सभी को काफी पसंद आया.