ETV Bharat / entertainment

सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का न्यू सॉन्ग 'हवा सांय सांय' ने मचाया धमाल, जमकर मिल रहे VIEWS - Hawa Saay Saay - HAWA SAAY SAAY

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने धमाकेदार गोनों की वजह से युवाओं के बीच सुर्खियां बंटोरते रहते हैं. सिंगर ने अपना न्यू सॉन्ग 'हवा सांय सांय' रिलीज कर दिया है. जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 3:33 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और वॉइस क्वीन शिल्पी राज का नया गाना 'हवा सांय सांय' रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों की वॉइस केमिस्ट्री खूब जम रही है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Hawa Saay Saay
सॉन्ग हवा सांय सांय (ETV Bharat)

रिलीज के साथ हुआ वायरल: कल्लू के इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ आस्था नजर आई हैं. इस गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कल्लू के साथ लोगों को उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद आ रही है. गाना 'हवा सांय सांय' को मां गायत्री रिकॉर्ड से रिलीज किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है और इसमें खूब मस्ती और धमाल है.

Hawa Saay Saay
सॉन्ग हवा सांय सांय (ETV Bharat)

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मचाया धमाल: इस गाने पर खूब रिल्स भी बनाया जा रहा है. अरविंद अकेला का कहना है कि वो अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गीत रिलीज करते हैं और आगे भी रिलीज करते रहेंगे. बता दें कि गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. जबकि इस गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह, गीतकार रोशन सिंह विश्वास हैं, पी आर पी रंजन सिन्हा हैं, वीडियो दीपांश सिंह का है. प्रोड्यूसर धनु प्रताप सिंह है और एडिटर जितेंद्र जीतू हैं, जबकि कोरियोग्राफ विक्रम राजपूत ने किया है.

Hawa Saay Saay
सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (ETV Bharat)

पढ़ें-भोजपुरी फिल्म 'प्यार का देवता' का गाना रिलीज, धमाल मचा रहे अरविंद अकेला 'कल्लू' और यामिनी सिंह - Kallu And Yamini Singh Song

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और वॉइस क्वीन शिल्पी राज का नया गाना 'हवा सांय सांय' रिलीज हो गया है. इस गाने में दोनों की वॉइस केमिस्ट्री खूब जम रही है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Hawa Saay Saay
सॉन्ग हवा सांय सांय (ETV Bharat)

रिलीज के साथ हुआ वायरल: कल्लू के इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ आस्था नजर आई हैं. इस गाने में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कल्लू के साथ लोगों को उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद आ रही है. गाना 'हवा सांय सांय' को मां गायत्री रिकॉर्ड से रिलीज किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है और इसमें खूब मस्ती और धमाल है.

Hawa Saay Saay
सॉन्ग हवा सांय सांय (ETV Bharat)

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मचाया धमाल: इस गाने पर खूब रिल्स भी बनाया जा रहा है. अरविंद अकेला का कहना है कि वो अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गीत रिलीज करते हैं और आगे भी रिलीज करते रहेंगे. बता दें कि गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. जबकि इस गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह, गीतकार रोशन सिंह विश्वास हैं, पी आर पी रंजन सिन्हा हैं, वीडियो दीपांश सिंह का है. प्रोड्यूसर धनु प्रताप सिंह है और एडिटर जितेंद्र जीतू हैं, जबकि कोरियोग्राफ विक्रम राजपूत ने किया है.

Hawa Saay Saay
सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (ETV Bharat)

पढ़ें-भोजपुरी फिल्म 'प्यार का देवता' का गाना रिलीज, धमाल मचा रहे अरविंद अकेला 'कल्लू' और यामिनी सिंह - Kallu And Yamini Singh Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.