मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को एक और राम मिलने वाले हैं और उन्हें पर्दे पर लेकर आएंगे निर्देशक नितेश तिवारी. जी हां निर्देशक की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रामायण में राम की भूमिका में 'ब्रम्हाास्त्र' एक्टर रणबीर कपूर नजर आएंगे. रणबीर कपूर के राम रोल को लेकर टीवी जगत के राम और दिग्गज अनुभवी अभिनेता अरुण गोविल ने अपकमिंग फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर अपनी राय रखी. जानिए रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर ने क्या कहा?.
बता दें कि निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान अरुण गोविल से जब यह पूछा गया कि रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. इस पर टीवी के राम से पूछा गया कि आपका विचार इस बारे में क्या है? क्या रणबीर कपूर रामायण में अपने रोल के में आकर्षण ला पाएंगे. अभिनेता अरुण गोविल रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर ने खुलकर अपनी बात रखी है.
इस पर अरुण गोविल ने कहा कि वो हो सकता है या नहीं हो सकता है वो तो समय बताएगा. किसी के बारे में पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन, जहां तक रणबीर कपूर का सवाल है तो वह एक अच्छे और एक पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं. मैं उनको जितना जानता हूं वह बहुत संस्कारी बच्चे हैं और उनके अंदर नैतिकता, संस्कार, संस्कृति है. मैंने देखा है कई बार उनको और मुझे यकीन है कि वह अपने स्तर पर बेस्ट करने की कोशिश करेंगे. किसी के बारे में पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी की रामायण फिल्म में रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता माता की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, केजीएफ स्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे. सनी देओल भगवान हनुमान और लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभाएंगी. वहीं, बॉबी देओल कुंभकरण के रूप में नजर आएंगे.