मुंबई : जम्मू-कश्मीर की विवादित धारा 370 पर बेस्ड यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 5 दिन पूर कर लिये हैं. फिल्म की वर्ल्डवाइड और डोमेस्टिक कमाई में बड़ा इजाफा हो रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है. आइए जानते हैं फिल्म आर्टिकल 370 ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाड़े और फिल्म की कुल कमाई कितनी हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म की पांचवें दिन की कमाई
बीती 23 फरवरी को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज हुई फिल्म ने बीते मंगलवार यानि पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अपने पहले सोमवार (26 फरवरी) को भी 3 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 29.40 करोड़ हो चुका है. वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 50 करोड़ की ओर बढ़ रही है. बता दें, फिल्म ने अपने वीकेंड में वर्ल्डवाइड 34.71 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. वहीं, फिल्म ओवरऑल ऑक्यूपेंसी रेट 13.06 फीसदी दर्ज हुआ है.
आर्टिकल 370 को सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता यामी गौतम के डायरेक्टर पति आदित्य धर हैं. फिल्म में यामी के साथ-साथ अरुण गोविल, वेभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, किरण करमाकर, दिव्या सेठ शाह, राज जुत्सी, सुमीत कौल, राज अर्जुन, असित गोपिनाथ रेदजी और इरावती हर्षे मायादेव अहम रोल में हैं.