मुंबई: टीवी जगत के लोकप्रिय स्टार अर्जुन बिजलानी ने अपनी हाल ही में हुई अपेंडिसाइटिस सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है. बिग बॉस विनर ने दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर पत्नी नेहा स्वामी, डॉक्टर्स की टीम के साथ ही फैंस को भी एक लंबे इमोशनल नोट के साथ धन्यवाद दिया है. खतरों के खिलाड़ी विजेता को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद 8 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी और डॉक्टर्स की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर कर अर्जुन बिजलानी ने लंबा नोट भी पोस्ट किया. बिग बॉस विनर ने लिखा 'बस आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि सर्जरी अच्छी रही और मैं ठीक होने की राह पर हूं. मैं कल से बेहतर महसूस कर रहा हूं और जल्द ही अपने पैरों पर वापस आऊंगा और काम करूंगा. आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. वास्तव में आपके प्यार और समर्थन से मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं बता नहीं सकता कि मेरे जीवन में ऐसे अद्भुत लोगों का होना मेरे लिए कितना मायने रखता है. आपके शब्दों और विचारों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में मेरी मदद की है.
एक्टर ने आगे लिखा 'मैं मेडिकल टीम को उनकी असाधारण देखभाल और के लिए विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि ऐसे समर्पित पेशेवर मेरी देखभाल कर रहे हैं. धन्यवाद डॉक्टर विनोदचंदी और डॉ शेली भाई...आप मेरे अद्भुत सर्जन हैं. आपका निरंतर समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है और आप जितना जानते हैं उससे कहीं अधिक मैं इसकी सराहना करता हूं. अपनी पत्नी नेहा स्वामी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा मेरे साथ रहने के लिए नेहा को धन्यवाद. जानकारी के अनुसार एक्टर को 8 मार्च को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां पता चला कि अपेंडिसाइटिस के कारण अर्जुन को पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ था. डॉक्टर्स ने 9 मार्च को उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया.