मुंबई : अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं. कल 2 जून से आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में अनुष्का भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को चीयर करने के लिए गई हैं. इधर, स्टार कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट से कपल की तस्वीर भी वायरल हो रही है.
एयरपोर्ट से वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा का चेहरा बिल्कुल बदला-बदला लग रहा है. रेडिट पर वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा के फेस को देख फैंस शॉक्ड हैं. अब फैंस अब अनुष्का की तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक रैडिट यूजर ने कमेंट कर लिखा है, पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो लेकिन चेहरे पर थोड़ा मास चढ़ गया है, प्रेग्नेंट और पोस्ट पार्टम मम्मा को छोड़ दे तो प्रेग्नेंसी हर महिला को अलग-अलग ढंग में प्रभावित करती है. एक और यूजर लिखता है, मैं अनुष्का शर्मा के गालों पर गुगली वुगली वूशष करना चाहता हूं.
भारत का पहला मैच किसके साथ?
बता दें, 5 जून को भारत का पहला मैच आयरलैंड के साथ होगा और रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इधर, हार्तिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.