मुंबई : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त अपनी प्रेग्नेंसी की इन्जॉय कर रही हैं. पद्मावती एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंस की गुडन्यूज देकर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. रणवीर और दीपिका ने अपने एक कलेक्टिव सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस को यह गुडन्यूज दी थी. बता दें, शादी के छह साल बाद दीपिका पादुकोण मां तो रणवीर सिंह पिता बनने जा रहे हैं. इससे पहले दीपिका की छोटी बहन अनीशा पादुकोण ने बड़ा खुलासा किया है.
बेबी को कौन बिगाड़ेगा?
अनीशा पादुकोण ने अपनी बहन की इस गुडन्यूज पर रिएक्शन करते हुए कहा है, ग्रेट, ग्रेट, फर्स्ट टाइम फीलिंग्स.' अनीशा ने यह भी खुलासा किया कि बच्चे को सबसे ज्यादा कौन बिगाड़ेगा, 'खराब करना' यह कठिन है, मैं रणवीर का नाम लेना चाहूंगी, लेकिन मुझे डर है कि मेरे माता-पिता भी यही करेंगे.
कब मां बनेंगी दीपिका पादुकोण?
दीपिका और रणवीर ने अपने फैंस को आधी-अधूरी गुडन्यूज नहीं बल्कि पूरी जानकारी दी थी. बता दें, अपने गुडन्यूज पोस्ट में कपल ने बताया था कि वह सितंबर 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस गुडन्यूज के बाद बॉलीवुड में शायद ही कोई कपल और स्टार बचा होगा, जिसने दीपवीर को बधाई ना दी हो.
कैटरीना कैफ के फैंस को इंतजार!
अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, बिपाशा बसु समेत कई एक्ट्रेस के मां बनने के बाद अब फैंस को कैटरीना कैफ की ओर से गुडन्यूज का इंतजार है. 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ औ विक्की कौशल ने शाही अंदाज में शादी रचाई थी और शादी के बाद से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की कई बार अफवाह फैल चुकी है. ऐसे में अब कहना गलत नहीं होगा कि वह दिन दूर नहीं जब कैटरीना की भी गोद में एक नन्हा सा बालक खेलेगा.
ये भी पढ़ें : अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश से मुबंई लौटे 'दीपवीर', व्हाइट ड्रेस में बेबी बंप छिपाती दिखीं दीपिका पादुकोण |