मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 जुलाई) देर रात को नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और उनकी नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई पहुंचें. नीता-मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य भव्य स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अंबानी के फंक्शन में पीएम की ग्रैंड एंट्री के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने ना केवल कपल को आशीर्वाद दिया, बल्कि हो रहे कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पीएम मोदी का वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अनंत राधिका के लिए यह कितना शानदार और पवित्र आशीर्वाद समारोह था. इस समारोह में दुनिया भर से आए मेहमानों के सामने भारत की वैदिक और सनातनी परंपराओं को भी प्रदर्शित किया गया. मुकेश अंबानी ने परिवार और पारंपरिक मूल्यों के बारे में बहुत अच्छी बातें कीं. जय हो.'
What a spectacular, dignified and sacred #AashirwaadCeremony it was for the #AnantRadhikaWedding!!! The ceremony also displayed the Vedic and Sanatani traditions of #Bharat to the guests from all over the world. Mr. #MukeshAmbani spoke so so well about the family and traditional… pic.twitter.com/cZ33iHUyry
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 13, 2024
अंबानी के फंक्शन में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री
वायरल वीडियो में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री देखी जा सकती है. पूरा अंबानी परिवार फंक्शन में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचें. इस दौरान पीएम मोदी को फंक्शन में पहुंचे गणमान्य शख्सियत का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए देखा गया. इसके बाद पीएम मोदी न्यूलीवेड कपल को रीति-रिवाज के साथ आशीर्वाद दिया.
एक अन्य वायरल वीडियो में, पीएम मोदी ईशा और आकाश अंबानी के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें कार्यक्रम का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. यह सेरेमनी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था .
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी फार्मास्युटिकल उत्तराधिकारी और बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हुई, जो वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. बीते शुक्रवार को कपल ने परिवार और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधें. इस समारोह में देश-विदेश की हस्तियां, क्रिकेटर्स, फिल्मी सितारें, राजनेता,गणमान्य ने शिरकत की. शादी के बाद शनिवार को आशीर्वाद समारोह रखा गया, जिसमें दिग्गज साधु-संत और महंत ने शामिल हुए.