ETV Bharat / entertainment

WATCH : अंबानी फैमिली में छोटी बहू राधिका का हुआ गृह प्रवेश, श्लोका ने देवरानी का गले लगाकर किया ग्रैंड वेलकम - Anant Radhika Wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant Radhika Wedding : अंबानी फैमिली ने घर की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का दिल खोलकर स्वागत किया है. आकाश अंबानी ने छोटे भाई अनंत तो जेठानी बनीं श्लोका मेहता ने देवरानी गृह प्रवेश पर ग्रैंड वेलकम किया है.

Anant Radhika Griha Pravesh
अंबानी फैमिली में छोटी बहू राधिका का ग्रैंड गृह प्रवेश (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब अपने तीनों बच्चों की शादी कर रिलेक्स हो गए हैं. बीती 12 जुलाई को जियो के मालिक ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात निकाली थी. मुकेश और नीता अंबानी अब अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट को बेटी मानकर घर ले आए हैं. वहीं, अनंत और राधिका का घर में अंबानी फैमिली में जोरदार स्वागत हुआ है. अंबानी फैमिली में छोटी बहू राधिका मर्चेंट के गृह प्रवेश के दौरान पूरा एंटीलिया ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा. घर के एक-एक सदस्य ने बारी-बारी से वर-वधू को आशीर्वाद दे उन पर प्यार लुटाया है.

अनंत के बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने घर की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का दिल खोलकर स्वागत किया है. आकाश-श्वलोका ने नए-नवेले जोड़े को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया और उनके स्वागत में घर के दरवाजे खोल दिए.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाश अपने छोटे भाई अनंत को आशीर्वाद दे रहे हैं और वहीं, जेठानी बनीं श्लोका मेहता अपनी इकलौती देवरानी राधिका को गले लगाकर उन्हें नई लाइफ की शुभकामनाएं दे रही हैं.

बता दें, दुनिया की इस सबसे महंगी शादी में अंबानी परिवार ने अपनी वैल्यू दुनिया को दिखा दी है. मुकेश अंबानी विशाल बिजनेस के साथ अपने परिवार से कितने जुड़े हुए हैं, यह समय-समय पर अंबानी फैमिली में हुए प्रोग्राम से पता चल गया है.

वहीं, बेटे की शादी में अंबानी ने मंडप पर माइक हाथ में ले सभी देसी-विदेशी रिश्तेदारों से हाथ जोड़कर कहा है कि अगर कोई कमी रह गई हो तो माफ कर दीजिएगा. मुकेश ने बेटे अनंत की शादी में आने वाले एक-एक मेहमान का दिल से शुक्रिया अदा किया है.

ये भी पढे़ं :

WATCH : अनंत-राधिका की शादी में SRK ने छुए अमिताभ-जया के पैर, रजनीकांत के आगे भी जोड़े हाथ, फैंस बोले- संस्कारी किंग - Anant Radhika wedding


WATCH : अनंत अंबानी के पालतू डॉग का वेडिंग लुक देखा क्या?, रेड 'शेरवानी' में बारात में छाया ये स्पेशल गेस्ट - Anant Ambani Pet Dog


WATCH: अनंत-राधिका की शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने कैसे बिताया एक-एक पल, इन वीडियो में देखें - Mom to Be Deepika Padukone

मुंबई : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब अपने तीनों बच्चों की शादी कर रिलेक्स हो गए हैं. बीती 12 जुलाई को जियो के मालिक ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात निकाली थी. मुकेश और नीता अंबानी अब अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट को बेटी मानकर घर ले आए हैं. वहीं, अनंत और राधिका का घर में अंबानी फैमिली में जोरदार स्वागत हुआ है. अंबानी फैमिली में छोटी बहू राधिका मर्चेंट के गृह प्रवेश के दौरान पूरा एंटीलिया ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा. घर के एक-एक सदस्य ने बारी-बारी से वर-वधू को आशीर्वाद दे उन पर प्यार लुटाया है.

अनंत के बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने घर की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का दिल खोलकर स्वागत किया है. आकाश-श्वलोका ने नए-नवेले जोड़े को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया और उनके स्वागत में घर के दरवाजे खोल दिए.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाश अपने छोटे भाई अनंत को आशीर्वाद दे रहे हैं और वहीं, जेठानी बनीं श्लोका मेहता अपनी इकलौती देवरानी राधिका को गले लगाकर उन्हें नई लाइफ की शुभकामनाएं दे रही हैं.

बता दें, दुनिया की इस सबसे महंगी शादी में अंबानी परिवार ने अपनी वैल्यू दुनिया को दिखा दी है. मुकेश अंबानी विशाल बिजनेस के साथ अपने परिवार से कितने जुड़े हुए हैं, यह समय-समय पर अंबानी फैमिली में हुए प्रोग्राम से पता चल गया है.

वहीं, बेटे की शादी में अंबानी ने मंडप पर माइक हाथ में ले सभी देसी-विदेशी रिश्तेदारों से हाथ जोड़कर कहा है कि अगर कोई कमी रह गई हो तो माफ कर दीजिएगा. मुकेश ने बेटे अनंत की शादी में आने वाले एक-एक मेहमान का दिल से शुक्रिया अदा किया है.

ये भी पढे़ं :

WATCH : अनंत-राधिका की शादी में SRK ने छुए अमिताभ-जया के पैर, रजनीकांत के आगे भी जोड़े हाथ, फैंस बोले- संस्कारी किंग - Anant Radhika wedding


WATCH : अनंत अंबानी के पालतू डॉग का वेडिंग लुक देखा क्या?, रेड 'शेरवानी' में बारात में छाया ये स्पेशल गेस्ट - Anant Ambani Pet Dog


WATCH: अनंत-राधिका की शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने कैसे बिताया एक-एक पल, इन वीडियो में देखें - Mom to Be Deepika Padukone

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.