ETV Bharat / entertainment

OMG! अनंत अंबानी की घड़ी देख फटी रह गई फेसबुक के मालिक की पत्नी की आंखें, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश - Anant Ambani Mark Zuckerberg Watch

Anant Ambani Watch: अनंत अंबानी ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में इतनी एक्सपेंसिव और लक्जरी वॉच पहनी कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की पत्नी इसकी कीमत जानकर शॉक्ड हो गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 11:15 AM IST

मुंबई : वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट में शामिल देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में इतना पैसा बहाया कि उससे तकरीबन पाकिस्तान की गरीबी मिट जाती. देसी से लेकर विदेशी स्टार्स तक ने इस शादी में परफॉर्म करने का करोड़ों रुपये चार्ज किया. 1 से 3 मार्च तक चली इस सेरेमनी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं, इसी के साथ चर्चा है अनंत अंबानी की लक्जरी वॉच की, जिसकी कीमत जानने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

फेसबुक के मालिक की पत्नी भी हुई घड़ी पर फिदा

इतना ही नहीं 17,610 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मालिक और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक-इंस्टाग्राम) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी इस घड़ी को देख हैरान रह गए. साथ ही उनकी पत्नी प्रिस्सिला चेन की नजर जब अनंत की घड़ी पर पड़ी तो उनकी भी आंखे फटी की फटी रह गई. इसके बाद प्रिस्सिला ने अनंत से इस घड़ी के बारे में बातें की. फिर अनंत ने बताया कि उनकी यह लक्जरी घड़ी रिचर्ड मिल (घड़ी कंपनी) ने तैयार की है. इतने में बीच में मार्क जुकरबर्ग बोलते हैं कि हां वह काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं. फिर प्रिस्सिला ने इस घड़ी को कूल को बताया. सोशल मीडिया पर मार्क, प्रिस्सिला और अनंत की इस बातचीत का वीडियो का काफी वायरल है.

कितनी है अनंत की घड़ी की कीमत ?

इतना जानने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर कितनी है इस घड़ी की कीमत. तो चलिए आपके सब्र के बांध को तोड़ते हुए बताते हैं कि आखिर इस घड़ी की कितनी कीमत है. बता दें, इस घड़ी की कीमत में दो लक्जरी कार रोल्स रॉयस खरीदी जा सकती है. एक रोल्स रॉयस कार की कीमत 6 से 7 करोड़ रुपये है और अनंत की घड़ी की कीमत कथिततौर पर 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्यों लगा ना धक्का?

घड़ी के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घड़ी की लॉन्चिंग कोरोना काल 2021 मे हुई थी. यह घड़ी Rubies और Blue Sapphires कलर में ही आती है. अनंत ने जो घड़ी पहनी है, इसमें 40.5एमएम का केस है, जो Gradient Grey डायल के साथ मिलता है. बता दें, पूरी दुनिया में इस तरह की वॉच बहुत कम हैं.

स्टार्स की घड़ी की कीमत

बता दें, कई बॉलीवुड स्टार्स भी हैं, जो विदेशी ब्रांडेड वॉच के शौकीन हैं. शाहरुख खान के फैंस ने अकसर देखा हो कि 'किंग खान' ज्यादातर अपनी कलाई में एक ब्लू कलर की वॉच पहनते हैं, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा महंगी घड़ियों का शौक इमरान हाशमी को है. इमरान 2 से 5 करोड़ रुपये तक की वॉच पहनते हैं. इमरान के पास Rolex, Omega, Rado, Cartier, Audermars Piguet, Breguet, Jaeger Le Coulture, Piaget and Girard Perregaux विदेशी ब्रांड की एक्सपेंसिव वॉच है.

ये भी पढ़ें :

राम चरण को 'इडली' कहने पर शाहरुख खान पर भड़कीं मेकअप आर्टिस्ट, यूजर्स ने भी लगाई SRK की क्लास

WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश से घर लौटे शाहरुख-सलमान, फैमिली संग कूल दिखे 'किंग खान'

मुंबई : वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट में शामिल देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में इतना पैसा बहाया कि उससे तकरीबन पाकिस्तान की गरीबी मिट जाती. देसी से लेकर विदेशी स्टार्स तक ने इस शादी में परफॉर्म करने का करोड़ों रुपये चार्ज किया. 1 से 3 मार्च तक चली इस सेरेमनी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं, इसी के साथ चर्चा है अनंत अंबानी की लक्जरी वॉच की, जिसकी कीमत जानने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

फेसबुक के मालिक की पत्नी भी हुई घड़ी पर फिदा

इतना ही नहीं 17,610 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मालिक और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक-इंस्टाग्राम) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी इस घड़ी को देख हैरान रह गए. साथ ही उनकी पत्नी प्रिस्सिला चेन की नजर जब अनंत की घड़ी पर पड़ी तो उनकी भी आंखे फटी की फटी रह गई. इसके बाद प्रिस्सिला ने अनंत से इस घड़ी के बारे में बातें की. फिर अनंत ने बताया कि उनकी यह लक्जरी घड़ी रिचर्ड मिल (घड़ी कंपनी) ने तैयार की है. इतने में बीच में मार्क जुकरबर्ग बोलते हैं कि हां वह काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं. फिर प्रिस्सिला ने इस घड़ी को कूल को बताया. सोशल मीडिया पर मार्क, प्रिस्सिला और अनंत की इस बातचीत का वीडियो का काफी वायरल है.

कितनी है अनंत की घड़ी की कीमत ?

इतना जानने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर कितनी है इस घड़ी की कीमत. तो चलिए आपके सब्र के बांध को तोड़ते हुए बताते हैं कि आखिर इस घड़ी की कितनी कीमत है. बता दें, इस घड़ी की कीमत में दो लक्जरी कार रोल्स रॉयस खरीदी जा सकती है. एक रोल्स रॉयस कार की कीमत 6 से 7 करोड़ रुपये है और अनंत की घड़ी की कीमत कथिततौर पर 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्यों लगा ना धक्का?

घड़ी के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घड़ी की लॉन्चिंग कोरोना काल 2021 मे हुई थी. यह घड़ी Rubies और Blue Sapphires कलर में ही आती है. अनंत ने जो घड़ी पहनी है, इसमें 40.5एमएम का केस है, जो Gradient Grey डायल के साथ मिलता है. बता दें, पूरी दुनिया में इस तरह की वॉच बहुत कम हैं.

स्टार्स की घड़ी की कीमत

बता दें, कई बॉलीवुड स्टार्स भी हैं, जो विदेशी ब्रांडेड वॉच के शौकीन हैं. शाहरुख खान के फैंस ने अकसर देखा हो कि 'किंग खान' ज्यादातर अपनी कलाई में एक ब्लू कलर की वॉच पहनते हैं, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा महंगी घड़ियों का शौक इमरान हाशमी को है. इमरान 2 से 5 करोड़ रुपये तक की वॉच पहनते हैं. इमरान के पास Rolex, Omega, Rado, Cartier, Audermars Piguet, Breguet, Jaeger Le Coulture, Piaget and Girard Perregaux विदेशी ब्रांड की एक्सपेंसिव वॉच है.

ये भी पढ़ें :

राम चरण को 'इडली' कहने पर शाहरुख खान पर भड़कीं मेकअप आर्टिस्ट, यूजर्स ने भी लगाई SRK की क्लास

WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश से घर लौटे शाहरुख-सलमान, फैमिली संग कूल दिखे 'किंग खान'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.