ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'इनके बिना कुछ नहीं...' घर के बाहर फैंस से मिल इमोशनल हुए 'सदी के महानायक', कह डाली ये बात - अमिताभ बच्चन इमोशनल वीडियो

Amitabh Bachchan Gets Emotional : 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन फैंस से मुलाकात कर बेहद इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर कर बिग बी ने कैप्शन 'उनके बिना कुछ नहीं' के साथ पोस्ट को सजाया. आप भी देखिए बिग बी का यह वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Feb 19, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 7:12 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपने शानदार एक्टिंग के साथ ही सफल फिल्में देते हुए 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपना लंबा सफर तय किया है. ढेरों फैंस अमिताभ को अपने पलकों पर रखते हैं और अक्सर उनसे मुलाकात करने और अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' के बाहर जमा होते हैं. अमिताभ भी इस मामले में कहीं से कम नहीं हैं और वह अक्सर अपनी शानदार पोस्ट के साथ फैंस का दिल हर बार जीत लेते हैं. इस बीच बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस का अभिवादन करते बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा 'उनके बिना कुछ नहीं'. वीडियो में अमिताभ बच्चन इमोशनल मनजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ इतना प्यार, सपोर्ट और सम्मान देने के लिए फैंस का खास अंदाज में आभार व्यक्त किया. वीडियो में मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस उनके आवास के बाहर जमा हैं और जमकर तेज आवाज में अमिताभ-अमिताभ चिल्लाते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड वीडियो में अमिताभ घर के बाहर जुटी भीड़ के सामने हाथ हिलाते और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.

वहीं, इससे पहले ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि वह अपने फैंस से मिलने को भक्ति मानते हैं और इसीलिए वह हमेशा अपने जूते उतारते हैं. उन्होंने लिखा 'मुझे लगता है कि हालांकि, अब संख्या कम हो गई है और उत्साह भी कम हो गया है. दरअसल, खुशी की चीखें अब मोबाइल कैमरे में बदल गई हैं और यह अब और अधिक स्पष्ट संकेत है कि समय आगे बढ़ गया है और कुछ भी हमेशा के लिए एकसा नहीं रहता है.

इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ साइंस-फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी झोली में कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' भी है.

यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन के हिंदी सिनेमा में 55 साल पूरे, एआई ने बिग बी को दिया ये शानदार तोहफा

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपने शानदार एक्टिंग के साथ ही सफल फिल्में देते हुए 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपना लंबा सफर तय किया है. ढेरों फैंस अमिताभ को अपने पलकों पर रखते हैं और अक्सर उनसे मुलाकात करने और अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' के बाहर जमा होते हैं. अमिताभ भी इस मामले में कहीं से कम नहीं हैं और वह अक्सर अपनी शानदार पोस्ट के साथ फैंस का दिल हर बार जीत लेते हैं. इस बीच बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस का अभिवादन करते बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा 'उनके बिना कुछ नहीं'. वीडियो में अमिताभ बच्चन इमोशनल मनजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ इतना प्यार, सपोर्ट और सम्मान देने के लिए फैंस का खास अंदाज में आभार व्यक्त किया. वीडियो में मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस उनके आवास के बाहर जमा हैं और जमकर तेज आवाज में अमिताभ-अमिताभ चिल्लाते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड वीडियो में अमिताभ घर के बाहर जुटी भीड़ के सामने हाथ हिलाते और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.

वहीं, इससे पहले ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि वह अपने फैंस से मिलने को भक्ति मानते हैं और इसीलिए वह हमेशा अपने जूते उतारते हैं. उन्होंने लिखा 'मुझे लगता है कि हालांकि, अब संख्या कम हो गई है और उत्साह भी कम हो गया है. दरअसल, खुशी की चीखें अब मोबाइल कैमरे में बदल गई हैं और यह अब और अधिक स्पष्ट संकेत है कि समय आगे बढ़ गया है और कुछ भी हमेशा के लिए एकसा नहीं रहता है.

इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ साइंस-फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी झोली में कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' भी है.

यह भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन के हिंदी सिनेमा में 55 साल पूरे, एआई ने बिग बी को दिया ये शानदार तोहफा
Last Updated : Feb 19, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.