मुंबई: अमिताभ बच्चन नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा के रोल में चारों तरफ से तारीफें बटोर रहे हैं. जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी भी खास रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें प्रभास और दीपिका के साथ ही अमिताभ की परफॉर्मेंस को भी सभी ने सराहा. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ को गुस्सा आ गया. दरअसल उनका फोन उस वक्त खराब हो गया था और वे उसे सही करने की खूब कोशिश कर रहे थे लेकिन आखिरकार उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ब्लॉगपोस्ट पर दी है.
फोन से परेशान थे बिग बी
अपने ब्लॉगपोस्ट पर 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर शेयर करते हुए, अमिताभ ने खुलासा किया कि वह अपने फोन से 'निराश' थे. उन्होंने लिखा, 'अपने फोन को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहा थ दरअसल मैंने कुछ पहले से सेट किया हुआ था जो उस वक्त काम नहीं कर रहा था. मैं अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग करना चाहता था, अंग्रेजी में एक हिंदी शब्द टाइप करके और यह देवनागरी पर आता है. लेकिन कई घंटों तक कोशिश करने के बाद भी यह नहीं हुआ. मन किया कि फोन को उठाकर खिड़की से बाहर फेंक दूं लेकिन मैंने बस इसे सोचा किया नहीं'.
कल्कि के बाद क्या है अमिताभ का प्लान
अमिताभ ने बताया कि वह इस बारे में सोच रहे हैं कि 'कल्कि 2898 एडी' के बाद किस प्रोजेक्ट पर काम किया जाए. बिग बी ने कहा कि पहले एक्टर्स के पास अच्छी स्क्रिप्ट के बारे में कोई गाइड करने वाला नहीं होता था. लेकिन इस जनरेशन के पास बहुत सारे एजेंट और सलाहकार हैं जो उन्हें अपना अगला प्रोजेक्ट चुनने में मदद करते हैं. इसके बाद कोई स्क्रिप्ट चुनना चाहूंगा जो दर्शकों को पसंद आए.