ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर के पूरे हुए सभी सपने, एक्टर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में म्यूजिक कंपोज करेगा ये ऑस्कर विनर म्यूजिशियन - Anupam Kher M M Keeravaani

Anupam Kher : अनुपम खेर एक बार फिर फिल्म डायरेक्शन में लौट रहे हैं. अनुपम ने अपने बर्थडे (7 मार्च) को अपनी नई फिल्म का एलान किया था और आज 18 मार्च को एक्टर ने बताया है कि यह ऑस्कर विनर कंपोजर उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए म्यूजिक कंपोज करेंगे.

अनुपम खेर
अनुपम खेर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 12:21 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर फिल्म डायरेक्शन के मैदान में उतर चुके हैं. एक्टर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट का एलान किया था. इस फिल्म को अनुपम खेर खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. आज 18 मार्च को अनुपम ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके सभी सपने पूरे हो गए हैं, क्योंकि उनकी इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावनी म्यूजिक कंपोज करेंगे. एक्टर ने आज सोशल मीडिया पर आकर दिग्गज कंपोजर के साथ अपना एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.

अनुपम को मिला दिग्गज कंपोजर का साथ

फैंस को यह गुडन्यूज देते हुए अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सभी सपने सच हुए, मुझे एलान करते हुए बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे समय के और ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर एम.एम किरावनी सर मेरी डायरेक्शनल फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए म्यूजिक कंपोज करेंगे, मैं उनका फैन तब से हूं जब से मैंने उनका कंपोज किया गया गाना 'तुम मिले दिल खिले' सुना, जो आज भी एक अलग एहसास देता है, अब मेरी फिल्म पर उनका आशीर्वाद, सर आपका बहुत शुक्रिया अदा, जय हो'.

मां संग किया था फिल्म का एलान

बता दें, अनुपम खेर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी मां दुलारी खेर संग फिल्म की अनाउंसमेंट किया था और कहा था, 'तन्वी द ग्रेट: आज, अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है, कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं, सबसे अच्छा तरीका जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे.'

ये भी पढ़ें : अनुपम खेर की 'विजय 69' OTT पर देगी दस्तक, एक्टर ने शेयर किया फिल्म से नया पोस्टर


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर फिल्म डायरेक्शन के मैदान में उतर चुके हैं. एक्टर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट का एलान किया था. इस फिल्म को अनुपम खेर खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. आज 18 मार्च को अनुपम ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके सभी सपने पूरे हो गए हैं, क्योंकि उनकी इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावनी म्यूजिक कंपोज करेंगे. एक्टर ने आज सोशल मीडिया पर आकर दिग्गज कंपोजर के साथ अपना एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.

अनुपम को मिला दिग्गज कंपोजर का साथ

फैंस को यह गुडन्यूज देते हुए अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सभी सपने सच हुए, मुझे एलान करते हुए बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे समय के और ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर एम.एम किरावनी सर मेरी डायरेक्शनल फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए म्यूजिक कंपोज करेंगे, मैं उनका फैन तब से हूं जब से मैंने उनका कंपोज किया गया गाना 'तुम मिले दिल खिले' सुना, जो आज भी एक अलग एहसास देता है, अब मेरी फिल्म पर उनका आशीर्वाद, सर आपका बहुत शुक्रिया अदा, जय हो'.

मां संग किया था फिल्म का एलान

बता दें, अनुपम खेर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी मां दुलारी खेर संग फिल्म की अनाउंसमेंट किया था और कहा था, 'तन्वी द ग्रेट: आज, अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है, कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं, सबसे अच्छा तरीका जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे.'

ये भी पढ़ें : अनुपम खेर की 'विजय 69' OTT पर देगी दस्तक, एक्टर ने शेयर किया फिल्म से नया पोस्टर


Last Updated : Mar 18, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.