मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर फिल्म डायरेक्शन के मैदान में उतर चुके हैं. एक्टर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट का एलान किया था. इस फिल्म को अनुपम खेर खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. आज 18 मार्च को अनुपम ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके सभी सपने पूरे हो गए हैं, क्योंकि उनकी इस फिल्म में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावनी म्यूजिक कंपोज करेंगे. एक्टर ने आज सोशल मीडिया पर आकर दिग्गज कंपोजर के साथ अपना एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.
अनुपम को मिला दिग्गज कंपोजर का साथ
फैंस को यह गुडन्यूज देते हुए अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सभी सपने सच हुए, मुझे एलान करते हुए बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे समय के और ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर एम.एम किरावनी सर मेरी डायरेक्शनल फिल्म तन्वी द ग्रेट के लिए म्यूजिक कंपोज करेंगे, मैं उनका फैन तब से हूं जब से मैंने उनका कंपोज किया गया गाना 'तुम मिले दिल खिले' सुना, जो आज भी एक अलग एहसास देता है, अब मेरी फिल्म पर उनका आशीर्वाद, सर आपका बहुत शुक्रिया अदा, जय हो'.
मां संग किया था फिल्म का एलान
बता दें, अनुपम खेर ने अपने 69वें बर्थडे पर अपनी मां दुलारी खेर संग फिल्म की अनाउंसमेंट किया था और कहा था, 'तन्वी द ग्रेट: आज, अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है, कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं, सबसे अच्छा तरीका जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे.'