मुंबई: आलिया भट्ट ने आज, 2 मार्च को अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है. ये तस्वीरें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के पहले दिन की है. उन्होंने ग्रैंड इवेंट के लिए ब्लू कलर के गाउन को चुना था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शनिवार को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ग्रैंड इवेंट से अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'एक कट वाइब'. तस्वीर में 'गंगूबाई' को डार्क ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है. जिसमें खूबसूरत प्लंजिंग नेकलाइन उभर कर नजर आ रहा है. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग स्टेटमेंट ज्वेलरी से निखारा है. उन्होंने मैचिंग क्लच भी कैरी किया हुआ था.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. पहली स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपनी क्लोजअप लुक को दिखाया है. ब्लू बॉडीकॉन के लिए आलिया ने न्यूड मेकअप को चुना है. न्यूड लिप कलर उनके चेहरे को निखारा है.
तीन दिनों तक चलने वाले अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट में आलिया अपने पति-एक्टर रणबीर कपूर के साथ पहुंची है. इस इवेंट में उनके अलावा पूरी फैमिली के साथ शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान, आमिर खान, सिद्धार्थ कपूर-कियारा आडवाणी, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.