मुंबई: 'मिर्जापुर 3' की मोस्ट अवेटेड रिलीज बहुत नजदीक है, जिसका प्रीमियर 5 जुलाई को होगा. वहीं मेकर्स भी फैंस का एक्साइटमेंट बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब हाल ही में मिर्जापुर में गुड्डु भैया का किरदार निभाने वाले अली फजल ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिसने दर्शकों की सीरीज को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया है.
'मिर्जापुर 3' में हुई जितेंद्र कुमार की एंट्री
एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए, अली फजल ने खुलासा किया कि लोकप्रिय शो 'पंचायत' के सचिव जी अपकमिंग थ्रिलर में एक स्पेशल कैमियो करने जा रहे हैं. गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित 'मिर्जापुर 3' गैंगस्टर ड्रामा काफी रोमांचक है और पिछली दोनों सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो में अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और अन्य कलाकार शामिल हैं. इस बार सीरीज में सबके फेवरेट मुन्ना भैया नजर नहीं आएंगे.
मुन्ना भैया नहीं आएंगे नजर
अली फजल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सीरीज में जितेंद्र कुमार नजर आने वाले हैं वो भी एक स्पेशल कैमियो में. दरअसल यह क्रॉस-प्रमोशन है, जितेंद्र कुमार, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की मौत से संबंधित कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर के दो एपिसोड में दिखाई देने वाले सचिव जी का किरदार निभाएंगे. दूसरी तरफ फैंस को निराशा भी है कि दिव्येंदु इस बार सीरीज में नजर नहीं आएंगे. सबका पसंदीदा किरदार मुन्ना भैया सीजन 3 का हिस्सा नहीं होगा. इस अनाउंसमेंट ने दर्शकों को 'मिर्जापुर' सीजन 3 को लेकर थोड़ा निराश कर दिया है.