ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार को लगा चूना, फिल्मों की पेमेंट ना मिलने पर 'खिलाड़ी कुमार' ने तोड़ी चुप्पी - Akshay Kumar - AKSHAY KUMAR

Akshay Kumar: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें कई फिल्मों का पेमेंट नहीं दिया गया, उन्होंने इसे धोखाधड़ी के बराबर बताया. इसके साथ ही उन्होंने लगातार हो रही अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी बात की.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 25, 2024, 1:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में कबूल किया कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है. इंडस्ट्री में हाई पेमेंट लेने वाले एक्टर्स में अक्षय कुमार का नाम आता है. लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है और मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है. सरफिरा एक्टर ने कहा कि अब मैं ऐसे प्रोड्यूसर्स पर भरोसा नहीं करता.

प्रोड्यूसर्स ने नहीं की पेमेंट

अक्षय फिलहाल लगातार अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्मों में अपनी खराब किस्मत के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह लगातार फ्लॉप फिल्मों से दुखी हैं. बता दें कि अक्षय इस साल की शुरुआत में बड़े मियां छोटे मियां और इस महीने की शुरुआत में सरफिरा में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. बड़े मियां छोटे मियां ने 59.17 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सरफिरा ने अब तक 17.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा वे अपनी बकाया पेमेंट से भी परेशान हैं. हालिया इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि, 'क्या आपके बिजनेस में किसी ने आपको धोखा दिया है? तो इस बात पर अक्षय ने जवाब दिया- एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और यह एक धोखा ही है.

फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको पॉजीटिव पहलू पर ध्यान देना होता है. हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है. लेकिन मैंने अपने करियर में इन सबसे निपटना पहले ही सीख लिया था. यहां ऐसा कुछ नहीं है जो आपके कंट्रोल में हो, आपके कमटे में बस इतना है कि आप कड़ी मेहनत करें, सुधार करें और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना बेस्ट दें. इसी तरह मैं अपनी एनर्जी को यूज करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी एनर्जी को उस जगह लगाता हूं जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखती है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में कबूल किया कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है. इंडस्ट्री में हाई पेमेंट लेने वाले एक्टर्स में अक्षय कुमार का नाम आता है. लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि कुछ मेकर्स ने अभी तक उनका बकाया पेमेंट नहीं चुकाया है और मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है. सरफिरा एक्टर ने कहा कि अब मैं ऐसे प्रोड्यूसर्स पर भरोसा नहीं करता.

प्रोड्यूसर्स ने नहीं की पेमेंट

अक्षय फिलहाल लगातार अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्मों में अपनी खराब किस्मत के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह लगातार फ्लॉप फिल्मों से दुखी हैं. बता दें कि अक्षय इस साल की शुरुआत में बड़े मियां छोटे मियां और इस महीने की शुरुआत में सरफिरा में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. बड़े मियां छोटे मियां ने 59.17 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि सरफिरा ने अब तक 17.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा वे अपनी बकाया पेमेंट से भी परेशान हैं. हालिया इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि, 'क्या आपके बिजनेस में किसी ने आपको धोखा दिया है? तो इस बात पर अक्षय ने जवाब दिया- एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और यह एक धोखा ही है.

फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको पॉजीटिव पहलू पर ध्यान देना होता है. हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है. लेकिन मैंने अपने करियर में इन सबसे निपटना पहले ही सीख लिया था. यहां ऐसा कुछ नहीं है जो आपके कंट्रोल में हो, आपके कमटे में बस इतना है कि आप कड़ी मेहनत करें, सुधार करें और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना बेस्ट दें. इसी तरह मैं अपनी एनर्जी को यूज करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी एनर्जी को उस जगह लगाता हूं जहां यह सबसे ज्यादा मायने रखती है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.