ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा..' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज, रोमांटिक हुए शाहिद कपूर-कृति सेनन - Akhiyaan Gulab Song releases

Akhiyaan Gulab Song releases : शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का दूसरा गाना अंखियां गुलाब आज 24 जनवरी को रिलीज हो गया है.

Akhiyaan Gulab Song releases
Akhiyaan Gulab Song releases
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 12:15 PM IST

मुंबई : शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अपकमिंग वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने देखने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया था. उससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अंखियां' रिलीज हुआ था जो कि एक डांसर नंबर था. आज 24 जनवरी को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज हो गया है. यह पूरी तरह डांस-लव-रोमांटिक सॉन्ग है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग 'अंखियां गुलाब' को टोटली मित्राज ने बनाया है. मित्राज ने इस गाने लिखा, गाया और कंपोज किया है. गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. सॉन्ग अंखियां गुलाब में शाहिद कपूर और कृति सेनन का लव-रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. साथ ही गाने में पार्टी वाइब्स भी देखी जा रही है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बारे में

शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस रॉम-कॉम फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं. फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है. फिल्म आगामी 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीके के तीसरे दिन यानी चॉकलेट डे पर रिलीज होगी.

शाहिद कपूर और कृति सेनन साल 2024 में अपनी पहली फिल्म से खाता खोलने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'शैतान' से अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगा टीजर

मुंबई : शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अपकमिंग वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने देखने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया था. उससे पहले फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अंखियां' रिलीज हुआ था जो कि एक डांसर नंबर था. आज 24 जनवरी को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का दूसरा गाना 'अंखियां गुलाब' रिलीज हो गया है. यह पूरी तरह डांस-लव-रोमांटिक सॉन्ग है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग 'अंखियां गुलाब' को टोटली मित्राज ने बनाया है. मित्राज ने इस गाने लिखा, गाया और कंपोज किया है. गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. सॉन्ग अंखियां गुलाब में शाहिद कपूर और कृति सेनन का लव-रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. साथ ही गाने में पार्टी वाइब्स भी देखी जा रही है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बारे में

शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस रॉम-कॉम फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को अमित जोशी और अराधन शाह ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं. फिल्म में सचिन-जिगर, तनिष्क बागची और मित्राज का म्यूजिक है. फिल्म आगामी 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीके के तीसरे दिन यानी चॉकलेट डे पर रिलीज होगी.

शाहिद कपूर और कृति सेनन साल 2024 में अपनी पहली फिल्म से खाता खोलने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'शैतान' से अजय देवगन, आर. माधवन और ज्योतिका का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगा टीजर
Last Updated : Jan 24, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.