मुंबई: मैदान के मेकर्स जी स्टूडियोज और बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए मैसूर कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी है. बीते बुधवार को स्क्रीन राइटर अनिल कुमार ने फिल्म पर प्लेगरिजम का आरोप लगाया, जिसके बाद मैसूर में मैसूर के सेशन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. उन्होंने दावा किया कि जो फिल्म की कहानी है वो उनकी लिखी हुई है.
अनिल कुमार के आरोप के बाद बोनी कपूर के बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इन दावों और अदालत के आदेश को संबोधित करते हुए एक मीडिया स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि उन्हें इसके लिए पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, इसलिए वे कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने वाले हैं.
उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा, 'डियर ऑल, हमें अभी-अभी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले जिला न्यायाधीश के आदेश की कॉपी दी गई है. सबसे पहले, हम रिकॉर्ड पर रखना चाहेंगे कि जिला न्यायाधीश ने ये आदेश हमें सुनवाई का अवसर दिए बिना एक पक्षीय दिया है. उक्त मुकदमा दायर करने या मामले की सुनवाई से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया.'
स्टेटमेंट में लिखा है, 'इसके अलावा, उक्त आदेश फिल्म की रिलीज के बाद पारित किया गया है. इसलिए, पारित ऐसा कोई भी आदेश जो फिल्म की रिलीज को फिर से शुरू करता है, कानून के तहत निरर्थक है. हालांकि, हम कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर कर रहे हैं. हम उक्त आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के लिए तत्काल राहत के लिए मामले को हाई कोर्ट में लेकर जाएंगे.'
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बीते बुधवार को फिल्म का पेड प्रीव्यू हुआ था. फिल्म में कोच एसए रहीम और उनकी फुटबॉल टीम की कहानी के बारे में बताया गया है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने दो बार गोल्ड मेडल हासिल किया था.