ETV Bharat / entertainment

करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी चुपचाप खरीदने पर ट्रोल हुए अमिताभ-अभिषेक, नेटिजन्स ने पूछा, बहू ऐश्वर्या डील में कहां है? - AMITABH AND ABHISHEK

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है, जिस पर लोगों ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उन्हें ट्रोल किया है.

Amitabh and Abhishek
अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या राय (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 25, 2024, 9:35 AM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर में इस वक्त रिश्ते डगमगाए हुए हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों से सिनेजगत और लोगों के बीच हल्ला मचा हुआ है. इधर, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या बच्चन को लेकर अलग रह रही हैं तो वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपने घरवालों को साथ नहीं छोड़ा है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन ने अपने सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में इन्वेट कर रहे हैं. अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने मिलकर 10 अपार्टमेंट खरीद डाले हैं. इनकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. कहा जा रहा है कि अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने भी इस प्रॉपर्टी में निवेश किया है. रिपोर्ट्स में रियल एस्टेट वेबसाइट यार्ड्रस के रजिस्ट्रेशन के पेपर भी सामने आए हैं. इनमें बिग बी और अभिषेक ने कुल 10 अपार्टमेंट में इन्वेस्ट किया है, जिसमें 8 अपार्टमेंट का 1,049 वर्ग फीट का कार्पेट एरिया है. वहीं, बाकी बचे दो अपार्टमेंट के कार्पेट एरिया 912 वर्ग फीट है.

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अभिषेक ने 6 अपार्टमेंट में तकरीबन 14.77 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने 10.18 करोड़ रुपये में 4 अपार्टमेंट में पैसा लगाया है. वहीं, सोशल मीडिया पर अब इस खबर के बाद भूचाल आ गया है. लोगों का कहना है कि अभिषेक के तलाक के बाद प्रॉपर्टी का बंटवारा ना हो जाए इसलिए हिस्सेदारी में काम किया जा रहा है. इसमें एक यूजर ने लिखा है, इस डील में बहू ऐश्वर्या राय कहां हैं? एक और यूजर ने लिखा है, तलाक के बाद प्रापर्टी का 50 पर्सेंट ना देने पड़ जाए, इसलिए पहले ही प्लान किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन फैमिली मौजूदा साल में प्रॉपर्टी में 100 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें और भी तेजी से बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्टार कपल कभी भी अपने तलाक का एलान कर सकता है.

ये भी पढ़ें :

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ये स्टार्स घर ले आए थे दूसरी दुल्हन, बस एक ने ली थी पत्नी की परमिशन

WATCH: जब स्टेज पर ऐश्वर्या राय ने कहा, 'अभिषेक यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड', सास-ससुर के नाम किया था बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर में इस वक्त रिश्ते डगमगाए हुए हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों से सिनेजगत और लोगों के बीच हल्ला मचा हुआ है. इधर, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या बच्चन को लेकर अलग रह रही हैं तो वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपने घरवालों को साथ नहीं छोड़ा है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन ने अपने सुपरस्टार पिता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में इन्वेट कर रहे हैं. अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने मिलकर 10 अपार्टमेंट खरीद डाले हैं. इनकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में मुंबई के मुलुंड वेस्ट में 24.95 रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. कहा जा रहा है कि अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने भी इस प्रॉपर्टी में निवेश किया है. रिपोर्ट्स में रियल एस्टेट वेबसाइट यार्ड्रस के रजिस्ट्रेशन के पेपर भी सामने आए हैं. इनमें बिग बी और अभिषेक ने कुल 10 अपार्टमेंट में इन्वेस्ट किया है, जिसमें 8 अपार्टमेंट का 1,049 वर्ग फीट का कार्पेट एरिया है. वहीं, बाकी बचे दो अपार्टमेंट के कार्पेट एरिया 912 वर्ग फीट है.

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अभिषेक ने 6 अपार्टमेंट में तकरीबन 14.77 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने 10.18 करोड़ रुपये में 4 अपार्टमेंट में पैसा लगाया है. वहीं, सोशल मीडिया पर अब इस खबर के बाद भूचाल आ गया है. लोगों का कहना है कि अभिषेक के तलाक के बाद प्रॉपर्टी का बंटवारा ना हो जाए इसलिए हिस्सेदारी में काम किया जा रहा है. इसमें एक यूजर ने लिखा है, इस डील में बहू ऐश्वर्या राय कहां हैं? एक और यूजर ने लिखा है, तलाक के बाद प्रापर्टी का 50 पर्सेंट ना देने पड़ जाए, इसलिए पहले ही प्लान किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन फैमिली मौजूदा साल में प्रॉपर्टी में 100 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं.

बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें और भी तेजी से बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्टार कपल कभी भी अपने तलाक का एलान कर सकता है.

ये भी पढ़ें :

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ये स्टार्स घर ले आए थे दूसरी दुल्हन, बस एक ने ली थी पत्नी की परमिशन

WATCH: जब स्टेज पर ऐश्वर्या राय ने कहा, 'अभिषेक यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड', सास-ससुर के नाम किया था बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.