ETV Bharat / entertainment

36 साल की इस एडल्ट स्टार ने की खुदकुशी, घर में मिली लाश, वजह जान उड़ जाएंगे होश - काग्नी लिन कार्टर खुदकुशी

Adult film star Kagney Linn Karter : एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली है. उनका शव घर में मिला है.

Adult film star Kagney Linn Karter
Adult film star Kagney Linn Karter
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 10:57 AM IST

मुंबई : एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं काग्नी लिन कार्टर की मौत हो गई है. काग्नी लिन कार्टर इटली में अपने घर में मृत पाई गई हैं. कहा जा रहा है कि 36 साल की काग्नी लिन कार्टर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. काग्नी साल 2000 के बाद से ही एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी. काग्नी ने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत पोल डांस से की थी. इसके बाद वह लॉस एंजिलेस जाकर वहां एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गईं. काग्नी के आकस्मिक निधन से पूरी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके फैंस उनकी मौत की वजह पूछ रहे हैं

काग्नी लिन कार्टर के निधन की खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जारी की है. काग्नी के फैंस के लिए उनके निधन की खबर किसी सदमे से कम नही है. वहीं, सोशल मीडिया पर काग्नी के फैंस को उनकी मौत की खबर अफवाह लगी और फिर जब ऑफिशियल तौर पर उनकी मौत की पुष्टि हुई तो उन्होंने इसकी वजह पूछी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काग्नी ने सुसाइड किया है और यह जानने के बाद अब सोशल मीडिया पर काग्नी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मौत की वजह में कहा जा रहा है कि तनाव में थीं.

घर में मिली काग्नी की लाश

रिपोर्ट्स की माने तो, काग्नी ने इटली में अपने घर में खुदकुशी की है. घर में ही उनकी डेड बॉडी मिली है. बता दें, काग्नी ने सोशल मीडिया पर आखिरी बार पोस्ट 11 फरवरी को किया था. वहीं, काग्नी के दोस्तों ने आपस में पैसा जुटाकर उनका अंतिम संस्कार किया.

ये भी पढ़ें : फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से तोड़ा दम


मुंबई : एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं काग्नी लिन कार्टर की मौत हो गई है. काग्नी लिन कार्टर इटली में अपने घर में मृत पाई गई हैं. कहा जा रहा है कि 36 साल की काग्नी लिन कार्टर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. काग्नी साल 2000 के बाद से ही एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थी. काग्नी ने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत पोल डांस से की थी. इसके बाद वह लॉस एंजिलेस जाकर वहां एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गईं. काग्नी के आकस्मिक निधन से पूरी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके फैंस उनकी मौत की वजह पूछ रहे हैं

काग्नी लिन कार्टर के निधन की खबर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जारी की है. काग्नी के फैंस के लिए उनके निधन की खबर किसी सदमे से कम नही है. वहीं, सोशल मीडिया पर काग्नी के फैंस को उनकी मौत की खबर अफवाह लगी और फिर जब ऑफिशियल तौर पर उनकी मौत की पुष्टि हुई तो उन्होंने इसकी वजह पूछी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काग्नी ने सुसाइड किया है और यह जानने के बाद अब सोशल मीडिया पर काग्नी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मौत की वजह में कहा जा रहा है कि तनाव में थीं.

घर में मिली काग्नी की लाश

रिपोर्ट्स की माने तो, काग्नी ने इटली में अपने घर में खुदकुशी की है. घर में ही उनकी डेड बॉडी मिली है. बता दें, काग्नी ने सोशल मीडिया पर आखिरी बार पोस्ट 11 फरवरी को किया था. वहीं, काग्नी के दोस्तों ने आपस में पैसा जुटाकर उनका अंतिम संस्कार किया.

ये भी पढ़ें : फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से तोड़ा दम


Last Updated : Feb 20, 2024, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.