ETV Bharat / entertainment

रिंकू घोष और देव सिंह की फिल्म 'लेडिज स्पेशल' की शूटिंग शुरू, फिल्म का सब्जेक्ट बेहद खास - Bhojpuri Film - BHOJPURI FILM

Bhojpuri Film: भोजपुरी स्टार देव सिंह और रिंकू घोष जल्द साथ में नजर आने वाले हैं. दोनों नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म 'लेडिज स्पेशल' में एक साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 2:33 PM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री अपने दर्शकों के लिए एक खास फिल्म लेकर आ रही है. निर्माता आर आर प्रिंस और पराग पाटिल अपनी प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले इसे बना रहे हैं. जिसका नाम "लेडिज स्पेशल" है. यह फिल्म नारी सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित होने वाली है. जिसमें देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

साथ नजर आएंगे देव सिंह और रिंकू घोष: इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू घोष के साथ वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई है. जिसमें दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है. फिल्म को लेकर निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म कहानी बेस्ड है और इसे हम अलग अप्रोच से बना रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी.

दिखेगी रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री
दिखेगी रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री

बड़े पैमाने पर बनी फिल्म: पराग पाटिल ने बताया कि लेडीज स्पेशल की कहानी पर उन्होंने बेहद मेहनत की है. इसकी प्री प्रोडक्शन में तय किया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करना है. इस सोच के तहत फिल्म की कास्टिंग की और अब फिल्म को लेकर फ्लोर पर आए हैं. बताया कि फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो अपने फन के माहिर हैं. उन्हें भरोसा है कि वह एक नई फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आएंगे.

नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म
नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म

रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री: उन्होंने देव सिंह और रिंकू घोष की कास्टिंग को लेकर कहा कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म ननद बेस्ट टीआरपी गैनर फिल्म बनी. जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसलिए जब हम अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे तब उन्हें अप्रोच किया और आज वह हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं.

लेडिज स्पेशल जल्द होगी रिलीज
लेडिज स्पेशल जल्द होगी रिलीज

ये कलाकार भी आएंगे नजर: पराग पाटिल खुद भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक हैं और अब तक वे बतौर निर्देशक कई सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं.अपनी इस फिल्म के लिए एक प्रतिभाशाली निर्देशक चिराग दत्त कश्यप को साइन किया है.उनके निर्देशन में फिल्म लेडिज स्पेशल की शूटिंग चल रही है. बता दें कि इस फिल्म में देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडे के अलावा अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, रीना रानी माया यादव, अनीता रावत, पल्लवी गिरी, खुशबू यादव, बालेश्वर सिंह, ओ पी कश्यप और संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.

पढ़ें-विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह की फिल्म “ससुराल का गुलाम” का ट्रेलर आउट, इमोशनल करने वाली है स्टोरी लाइन - SASURAL KA GHULAM

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री अपने दर्शकों के लिए एक खास फिल्म लेकर आ रही है. निर्माता आर आर प्रिंस और पराग पाटिल अपनी प्रोडक्शन हाउस टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले इसे बना रहे हैं. जिसका नाम "लेडिज स्पेशल" है. यह फिल्म नारी सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित होने वाली है. जिसमें देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

साथ नजर आएंगे देव सिंह और रिंकू घोष: इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस रिंकू घोष के साथ वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई है. जिसमें दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है. फिल्म को लेकर निर्माता पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म कहानी बेस्ड है और इसे हम अलग अप्रोच से बना रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी.

दिखेगी रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री
दिखेगी रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री

बड़े पैमाने पर बनी फिल्म: पराग पाटिल ने बताया कि लेडीज स्पेशल की कहानी पर उन्होंने बेहद मेहनत की है. इसकी प्री प्रोडक्शन में तय किया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करना है. इस सोच के तहत फिल्म की कास्टिंग की और अब फिल्म को लेकर फ्लोर पर आए हैं. बताया कि फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जो अपने फन के माहिर हैं. उन्हें भरोसा है कि वह एक नई फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आएंगे.

नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म
नारी सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म

रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री: उन्होंने देव सिंह और रिंकू घोष की कास्टिंग को लेकर कहा कि अभी हाल ही में उनकी फिल्म ननद बेस्ट टीआरपी गैनर फिल्म बनी. जिसमें रिंकू घोष और देव सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसलिए जब हम अपनी इस फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे थे तब उन्हें अप्रोच किया और आज वह हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं.

लेडिज स्पेशल जल्द होगी रिलीज
लेडिज स्पेशल जल्द होगी रिलीज

ये कलाकार भी आएंगे नजर: पराग पाटिल खुद भी इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक हैं और अब तक वे बतौर निर्देशक कई सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं.अपनी इस फिल्म के लिए एक प्रतिभाशाली निर्देशक चिराग दत्त कश्यप को साइन किया है.उनके निर्देशन में फिल्म लेडिज स्पेशल की शूटिंग चल रही है. बता दें कि इस फिल्म में देव सिंह, रिंकू घोष और विमल पांडे के अलावा अवधेश मिश्रा, प्रीति सिंह, रीना रानी माया यादव, अनीता रावत, पल्लवी गिरी, खुशबू यादव, बालेश्वर सिंह, ओ पी कश्यप और संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.

पढ़ें-विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह की फिल्म “ससुराल का गुलाम” का ट्रेलर आउट, इमोशनल करने वाली है स्टोरी लाइन - SASURAL KA GHULAM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.