मुंबई: एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की फेक न्यूज के बीच टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस डॉली सोही को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार टीवी इंडस्ट्री को 'एक था राजा एक थी रानी', 'देवों के देव महादेव' जैसे शानदार शोज देने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही हैं. सर्वाइकल कैंसर का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट अक्सर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने 'झनक' शो भी छोड़ दिया है.
बता दें कि 'झनक' फेम एक्ट्रेस को पिछले साल सितंबर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था. ऐसे में वह सकारात्मकता के साथ सोशल मीडिया पर जिंदगी से जंग लड़ने और साहस के साथ अपने को मजबूत करने में लगी रहती हैं, जो कि उनकी पोस्ट में साफ झलकता है. हालांकि, रेडिएशन और कीमोथेरेपी सेशन से गुजरने के दौरान उन्होंने अब 'झनक' शो छोड़ने का फैसला लिया है.
आगे बता दें कि डॉली सोही स्टारर 'झनक' शो स्टार प्लस चैनल पर आता है. टीवी शो में डॉली के साथ ऋषि कौशिक, हिबा नवाब, क्रुशाल आहूजा, चांदनी शर्मा के साथ ही टीवी जगत के अन्य सितारे अहम रोल में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान डॉली सोही ने बताया कि टीवी शो के लिए काम करना जारी रखना संभव नहीं था और इसलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस डॉली सोही को भाभी और कलश जैसे शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.इसके साथ ही वह मेरी आशिकी तुम से ही और खूब लड़ी मर्दानी झांसी की रानी में भी काम कर चुकी हैं.