ETV Bharat / entertainment

साउथ स्टार विजय ने युवाओं को नशे और अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह, कहा- मुझे डर है... - Actor Joseph Vijay Chandrasekhar - ACTOR JOSEPH VIJAY CHANDRASEKHAR

Actor Joseph Vijay Chandrasekhar: एक्टर से नेता बनें विजय ने युवाओं को नशे और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को अच्छे नेताओं की जरूरत है.

Actor Joseph Vijay Chandrasekhar
साउथ स्टार विजय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:26 PM IST

चेन्नई: विजय मक्कल इयक्कम की ओर से एक्टर विजय, जिन्हें जोसेफ विजय चंद्रशेखर के नाम भी जाना जाता है, ने स्टूडेंट्स को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया और पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं. ये वो स्टूडेंट्स है, जिन्होंने पिछले साल 10वीं और 12वीं कक्षा की सार्वजनिक परीक्षाओं में टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं.

विजय ने आज, 28 जून को चेन्नई के तिरुवनमियुर में तमिलनाडु वेत्री कझगम की ओर से सार्वजनिक परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 750 स्टूडेंट्स को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए. इसके लिए एक्टर ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बधाई भी दी है.

विजय ने कहा, टहाल ही में आयोजित सार्वजनिक परीक्षाओं में रिकॉर्ड हासिल करने वाले छोटे भाई-बहनों और उनके अभिभावकों को बधाई. तमिलनाडु सक्सेस क्लब के मित्रों को मेरा विनम्र अभिवादन. एक बार फिर, तमिलनाडु के भविष्य के यंग स्टूडेंट्स, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपको देखकर मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.'

Vijay
मंच पर एक्टर विजय (ETV Bharat)

उन्होंने कहा, 'आप सभी अगले स्तर पर आगे बढ़ें. आप जानते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज कर सभी क्षेत्र अच्छे हैं. अगर आप जो भी चुनेंगे, उसमें आप अपना पूरा जुनून और 100 प्रतिशत देंगे, तो सफलता निश्चित है. इसलिए अपना पसंदीदा क्षेत्र चुनें. माता-पिता और शिक्षकों से सलाह लें और निर्णय लें. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग ही अच्छे क्षेत्र हैं. तमिलनाडु में कई डॉक्टर और इंजीनियर हैं. हमें सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे नेताओं की है.'

विजय ने कहा कि उन्होंने यह सिर्फ राजनीतिक तौर पर नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'साथ ही, नशीली दवाओं का इस्तेमाल चिंताजनक है. तमिलनाडु में युवाओं में नशीली दवाओं का इस्तेमाल बढ़ गया है. एक अभिभावक और एक राजनीतिक दल के नेता के तौर पर, मुझे डर है.'

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें चल रही हैं, उन पर ध्यान न दें. वे अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बताते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि जो खबरें आ रही हैं, उनमें क्या सच है और क्या झूठ.'

यह भी पढ़ें:

चेन्नई: विजय मक्कल इयक्कम की ओर से एक्टर विजय, जिन्हें जोसेफ विजय चंद्रशेखर के नाम भी जाना जाता है, ने स्टूडेंट्स को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया और पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए हैं. ये वो स्टूडेंट्स है, जिन्होंने पिछले साल 10वीं और 12वीं कक्षा की सार्वजनिक परीक्षाओं में टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं.

विजय ने आज, 28 जून को चेन्नई के तिरुवनमियुर में तमिलनाडु वेत्री कझगम की ओर से सार्वजनिक परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 750 स्टूडेंट्स को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र प्रदान किए. इसके लिए एक्टर ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बधाई भी दी है.

विजय ने कहा, टहाल ही में आयोजित सार्वजनिक परीक्षाओं में रिकॉर्ड हासिल करने वाले छोटे भाई-बहनों और उनके अभिभावकों को बधाई. तमिलनाडु सक्सेस क्लब के मित्रों को मेरा विनम्र अभिवादन. एक बार फिर, तमिलनाडु के भविष्य के यंग स्टूडेंट्स, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. आपको देखकर मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.'

Vijay
मंच पर एक्टर विजय (ETV Bharat)

उन्होंने कहा, 'आप सभी अगले स्तर पर आगे बढ़ें. आप जानते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज कर सभी क्षेत्र अच्छे हैं. अगर आप जो भी चुनेंगे, उसमें आप अपना पूरा जुनून और 100 प्रतिशत देंगे, तो सफलता निश्चित है. इसलिए अपना पसंदीदा क्षेत्र चुनें. माता-पिता और शिक्षकों से सलाह लें और निर्णय लें. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग ही अच्छे क्षेत्र हैं. तमिलनाडु में कई डॉक्टर और इंजीनियर हैं. हमें सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे नेताओं की है.'

विजय ने कहा कि उन्होंने यह सिर्फ राजनीतिक तौर पर नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'साथ ही, नशीली दवाओं का इस्तेमाल चिंताजनक है. तमिलनाडु में युवाओं में नशीली दवाओं का इस्तेमाल बढ़ गया है. एक अभिभावक और एक राजनीतिक दल के नेता के तौर पर, मुझे डर है.'

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें चल रही हैं, उन पर ध्यान न दें. वे अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बताते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह देखना चाहिए कि जो खबरें आ रही हैं, उनमें क्या सच है और क्या झूठ.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.