जयपुर : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पिंक सिटी डेस्टिनेशन वेन्यू बना हुआ है. देसी-विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे. इस बार अक्षय कुमार जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. अक्षय कुमार जयपुर के दिल्ली रोड पर आमेर इलाके में होटल लीला पैलेस में ठहरे हुए हैं. लीला पैलेस में अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ खास अंदाज में नया साल सेलिब्रेट करेंगे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार सोमवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को देखकर काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ लग गई. लोगों ने एयरपोर्ट से बाहर आते समय अक्षय कुमार के फोटो वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद किया. जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार कार में बैठकर होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हो गए. आमेर में दिल्ली रोड पर कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में अक्षय कुमार नए साल का जश्न मनाएंगे. अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आए हैं. दिल्ली रोड पर होटल लीला पैलेस में अक्षय कुमार और उनके परिवार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
गुलाबी नगरी में पर्यटकों की ज्यादा आवक होने से शहर के होटल भी हाउसफुल चल रहे हैं. गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. शहर में पर्यटक वाहनों की संख्या ज्यादा होने से जाम के हालात देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. आमेर में यातायात की वनवे व्यवस्था की गई है.