ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड में आने के लिए सलमान खान की बहन से शादी की?, आयुष शर्मा ने अब बताई सच्चाई - Aayush Sharma - AAYUSH SHARMA

Aayush Sharma : सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने खुद पर लगे उस इल्जाम पर चुप्पी तोड़ दी है, जिसमें कहा जाता रहा है कि एक्टर ने बॉलीवुड में आने के लिए अर्पिता खान से शादी रचाई है.

Aayush Sharma
Aayush Sharma
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:38 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा एक बार पिर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं. पिछली बार एक्टर को सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम-द ट्रूथ में देखा गया था और अब वह सोलो एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' से चर्चा में हैं. आगामी हफ्ते में रुसलान सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और अब फिल्म के लीड एक्टर आयुष शर्मा चर्चा में हैं.

आयुष शर्मा पर यह इल्जाम हमेशा लगता है कि उन्होंने बॉलीवुड में काम पाने के लिए भाईजान की बहन अर्पिता खान से शादी रचाई है. अब इस पर खुद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इस पर आयुष ने कहा, जो ऐसा मानते हैं मैं उन लोगों को बता दूं कि जब मेरी शादी अर्पिता से हुई थी, तो उस वक्त मैंने कहा था कि मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहता हूं, मैंने भाईजान को बताया कि मैंने 300 से ज्यादा ऑडिशन दिए लेकिन मुझे हर बार रिजेक्शन ही मिला, इस पर सलमान भाई ने कहा तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं हुई, मैं तुम्हारी ट्रेनिंग कराऊंगा.

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर रो पड़े थे आयुष

बता दें, आयुष ने फिल्म लवयात्री से डेब्यू किया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने पर आयुष ने सलमान से माफी मांगी थी. आयुष ने कहा, लोग यह चर्चा करते हैं कि मैं भाईजान के पैसे बर्बाद कर रहा हूं, क्या मैं अपनी इनकम डिटेल्स शेयर करूं?, जब भाईजान ने मुझे लवयात्री के वक्त कॉल किया, तो मेरी आंखों में आंसू थे, मैंने आपके पैसे बर्बाद कर दिए, लेकिन जब अंतिम के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बिके तब मुझे राहत मिली'.

बता दें, फिल्म रुसलान करण ललित भुटानी ने डायरेक्ट किया है. श्री साई सत्य आर्ट्स और केके राधामोहन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म आगामी 26 अप्रैल को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : आयुष शर्मा की 'रुसलान' का धांसू ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख सलमान खान के भी उड़े होश, 'भाईजान' बोले... - Ruslaan Trailer OUT


मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा एक बार पिर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं. पिछली बार एक्टर को सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम-द ट्रूथ में देखा गया था और अब वह सोलो एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' से चर्चा में हैं. आगामी हफ्ते में रुसलान सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और अब फिल्म के लीड एक्टर आयुष शर्मा चर्चा में हैं.

आयुष शर्मा पर यह इल्जाम हमेशा लगता है कि उन्होंने बॉलीवुड में काम पाने के लिए भाईजान की बहन अर्पिता खान से शादी रचाई है. अब इस पर खुद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इस पर आयुष ने कहा, जो ऐसा मानते हैं मैं उन लोगों को बता दूं कि जब मेरी शादी अर्पिता से हुई थी, तो उस वक्त मैंने कहा था कि मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहता हूं, मैंने भाईजान को बताया कि मैंने 300 से ज्यादा ऑडिशन दिए लेकिन मुझे हर बार रिजेक्शन ही मिला, इस पर सलमान भाई ने कहा तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं हुई, मैं तुम्हारी ट्रेनिंग कराऊंगा.

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर रो पड़े थे आयुष

बता दें, आयुष ने फिल्म लवयात्री से डेब्यू किया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने पर आयुष ने सलमान से माफी मांगी थी. आयुष ने कहा, लोग यह चर्चा करते हैं कि मैं भाईजान के पैसे बर्बाद कर रहा हूं, क्या मैं अपनी इनकम डिटेल्स शेयर करूं?, जब भाईजान ने मुझे लवयात्री के वक्त कॉल किया, तो मेरी आंखों में आंसू थे, मैंने आपके पैसे बर्बाद कर दिए, लेकिन जब अंतिम के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बिके तब मुझे राहत मिली'.

बता दें, फिल्म रुसलान करण ललित भुटानी ने डायरेक्ट किया है. श्री साई सत्य आर्ट्स और केके राधामोहन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म आगामी 26 अप्रैल को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : आयुष शर्मा की 'रुसलान' का धांसू ट्रेलर रिलीज, एक्शन देख सलमान खान के भी उड़े होश, 'भाईजान' बोले... - Ruslaan Trailer OUT


Last Updated : Apr 22, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.