ETV Bharat / entertainment

WATCH: फेक पॉलिटिकल एड के खिलाफ आमिर खान ने दर्ज कराई FIR, एक्टर ने जारी किया बयान - Aamir Khan fake video

Aamir Khan Fake Video: आमिर खान ने आज, 16 अप्रैल को एक फेक पॉलिटिकल एड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इसके अलावा पीके स्टार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है. देखें वीडियो...

Aamir Khan
(फाइल फोटो- आईएएनएस)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 1:28 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 1:43 PM IST

मुंबई: देश इन दिनों चुनावी माहौल छाया हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश में माहौल गर्म होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक सूचनाएं तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है. चुनावी माहौल के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दंगल स्टार को एक खास पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो सामने आते ही सुपरस्टार ने तत्काल हरकत में आए और तुरंत एक्शन लेते हुए इस वीडियो को फेक बताया.

फेक वीडियो के खिलाफ आमिर खान ने मुंबई पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है. आमिर खान के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में इलेक्शन कमिशन के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने कोशिशों को समर्पित किया है.'

स्टेटमेंट में फेक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, 'हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक स्पेशल पॉलिटिकल पार्टी को बढ़ावा दे रहे हैं. वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने इस मामले से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी है, जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है. आमिर खान सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहेंगे कि वे बाहर आएं और मतदान करें और हमारी चुनावी प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनें.'

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अपनी एक्स वाइफ-फिल्म मेकर किरण के साथ 'लापता लेडीज' का भी निर्माण किया. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन हैं. उनके पाइपलाइन में 'सितारे जमीन पर' है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: देश इन दिनों चुनावी माहौल छाया हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश में माहौल गर्म होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक सूचनाएं तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है. चुनावी माहौल के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दंगल स्टार को एक खास पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो सामने आते ही सुपरस्टार ने तत्काल हरकत में आए और तुरंत एक्शन लेते हुए इस वीडियो को फेक बताया.

फेक वीडियो के खिलाफ आमिर खान ने मुंबई पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है. आमिर खान के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में इलेक्शन कमिशन के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने कोशिशों को समर्पित किया है.'

स्टेटमेंट में फेक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, 'हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक स्पेशल पॉलिटिकल पार्टी को बढ़ावा दे रहे हैं. वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने इस मामले से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी है, जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है. आमिर खान सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहेंगे कि वे बाहर आएं और मतदान करें और हमारी चुनावी प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बनें.'

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अपनी एक्स वाइफ-फिल्म मेकर किरण के साथ 'लापता लेडीज' का भी निर्माण किया. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन हैं. उनके पाइपलाइन में 'सितारे जमीन पर' है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 16, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.