चेन्नई (तमिलनाडु): 2022 में सेंसर की गई फिल्मों के लिए आज, 16 अगस्त को दिल्ली में 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया है. धनुष, नित्या मेनन, भारतीराजा, प्रकाशराज स्टारर 2022 की फिल्म 'तिरुचित्राम्बलम' को बेस्ट कोरियोग्राफर कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला है. फिल्म को मिथ्रन जवाहर ने डायरेक्ट किया है.
कोरियोग्राफर सतीश ने हमारे ईटीवी भारत सिनेमा संवाददाता आनंद से फोन पर बात की और कहा, 'मैं अभी अमेरिका में हूं. नेशनल अवॉर्ड्स की खबर सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. जब मैंने घर पर उन्हें बताया तो मेरी पत्नी और परिवार बहुत खुश हुए. एक्टर शिवकार्तिकेयन ने फोन पर शुभकामनाएं दीं, मुझे नहीं पता कि यह अनुभव कैसा होगा.' कोरियोग्राफर सतीश कृष्णनन को उनके दोस्त और करीबों से शुभकामनाएं मिल रही है.
लोकप्रिय डांस शो मनादा मायलाडा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सतीश कृष्णनन ने आरआरआर, मास्टर, प्रिंस, अयालन समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया है. गौरतलब है कि उन्होंने उन्नाले उन्नाले, वारणम आयिरम, नानुम राउडी थान, अचम एन्नुम मदामैयाडा समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है.
2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुक्रवार, 16 अगस्त को की गई. फीचर फिल्म्स सेक्शन में, नित्या मेनन और मानसी पारेख ने लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. नित्या ने थिरुचित्रम्बलम (तमिल) के लिए पुरस्कार जीता है, जबकि मानसी ने कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती) के लिए पुरस्कार जीता है.