ETV Bharat / entertainment

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ये स्टार्स घर ले आए थे दूसरी दुल्हन, बस एक ने ली थी पत्नी की परमिशन - CELEBS DIVORCE

सलमान खान, सनी देओल के पिता समेत इन स्टार्स ने बिना तलाक दूसरी शादी रचाई थी. बस एक सेलेब ने ली थी पत्नी से परमिशन.

who married again without Divorce
बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले एक्टर्स (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 24, 2024, 5:06 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में अफेयर, प्यार, शादी, तकरार और फिर तलाक की खबरें बहुत ही ज्यादा आम हो चुकी हैं. बॉलीवुड में इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे स्टार कपल के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ हुआ है. इस बीच अभिषेक बच्चन का नाम कथिततौर पर उनकी को-एक्ट्रेस निमरत कौर संग जोड़ा जा रहा है. ऐसे में हम बात करेंगे उन स्टार्स की जो, पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी पत्नी घर ले लाए थे.

सनी देओल के पिता

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर (सनी देओल-बॉबी देओल की मां) से शादी रचाई थी. धर्मेंद्र पर गुजरे जमाने की कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की सासू मां जया बच्चन का नाम भी शामिल है. वहीं, धर्मेंद्र का दिल हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ अटका था. धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी कर ली थी.

प्रतीक बब्बर के पिता

हिंदी सिनेमा में वैरायटी रोल करने के लिए मशहूर एक्टर राज बब्बर भी बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा है, लेकिन राज बब्बर ने शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया, क्योंकि नादिरा ने राज बब्बर को तलाक नहीं दिया था. राज बब्बर ने साल 1983 में स्मिता पाटिल से शादी रचाई थी और साल 1986 में स्मिता का निधन हो गया.

ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर

ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर और एक्टर संजय खान ने भी बिना तलाक दो शादियां रचाई थीं. संजय की पहली पत्नी जरीन कटरक हैं, जिनसे एक्टर ने साल 1966 में शादी रचाई थी. इसके बाद संजय वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान के नजदीक आए और 1978 में शादी रचा ली. वहीं, एक साल बाद ही यह शादी टूट गई.

आलिया के पिता

आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट भी दो शादी करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. महेश की पहली पत्नी किरण हैं, जिससे उन्हें बेटी पूजा भट्ट हुई थी. वहीं, महेश भट्ट का नाम परवीन बॉबी संग जुड़ा, लेकिन रिश्ता ज्यादा ना चला. इसके बाद महेश भट्ट ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से 1986 में शादी रचाई. इस शादी से महेश भट्ट को बेटी आलिया भट्ट हुईं.

सलमान खान के पिता

पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने वालों में ऐश्वर्या राय के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के स्क्रिप्ट राइटर पिता सलीम खान भी शामिल हैं. सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक (1964) से हुई थी और वहीं, साल 1981 में सलीम खान ने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग कर चुकीं डांसर हेलन का अपनी दुल्हन बनाया था. गौरतलब है कि सलीम खान ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से परमिशन ली थी.

इस सिंगर ने भी की दूसरी शादी

बता दें, बॉलीवुड को एक से एक मीठे गीत देने वाले शानदार सिंगर उदित नारायण भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उदित नारायण ने पहली शादी रंजना झा से 1984 में की और दूसरी शादी बिना तलाक लिए दीपा (1986) से की थी. वहीं, एक कानूनी कार्रवाई के बाद उदित नारायण अपनी पहली पत्नी रंजना को दूसरी पत्नी दीपा के साथ रखने पर सहमत हुए.

ये भी पढ़ें :

WATCH: 'मजबूत रिश्ते के लिए Compatibility जरुरी', अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का बयान वायरल

ऐश्वर्या राय की शादी के 3 महीने बाद सलमान खान की नई गर्लफ्रेंड संग ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर हिट, कमाई 100 करोड़ रु के पार

हैदराबाद : बॉलीवुड में अफेयर, प्यार, शादी, तकरार और फिर तलाक की खबरें बहुत ही ज्यादा आम हो चुकी हैं. बॉलीवुड में इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे स्टार कपल के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ हुआ है. इस बीच अभिषेक बच्चन का नाम कथिततौर पर उनकी को-एक्ट्रेस निमरत कौर संग जोड़ा जा रहा है. ऐसे में हम बात करेंगे उन स्टार्स की जो, पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी पत्नी घर ले लाए थे.

सनी देओल के पिता

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर (सनी देओल-बॉबी देओल की मां) से शादी रचाई थी. धर्मेंद्र पर गुजरे जमाने की कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की सासू मां जया बच्चन का नाम भी शामिल है. वहीं, धर्मेंद्र का दिल हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ अटका था. धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी कर ली थी.

प्रतीक बब्बर के पिता

हिंदी सिनेमा में वैरायटी रोल करने के लिए मशहूर एक्टर राज बब्बर भी बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा है, लेकिन राज बब्बर ने शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया, क्योंकि नादिरा ने राज बब्बर को तलाक नहीं दिया था. राज बब्बर ने साल 1983 में स्मिता पाटिल से शादी रचाई थी और साल 1986 में स्मिता का निधन हो गया.

ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर

ऋतिक रोशन के पूर्व ससुर और एक्टर संजय खान ने भी बिना तलाक दो शादियां रचाई थीं. संजय की पहली पत्नी जरीन कटरक हैं, जिनसे एक्टर ने साल 1966 में शादी रचाई थी. इसके बाद संजय वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान के नजदीक आए और 1978 में शादी रचा ली. वहीं, एक साल बाद ही यह शादी टूट गई.

आलिया के पिता

आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट भी दो शादी करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. महेश की पहली पत्नी किरण हैं, जिससे उन्हें बेटी पूजा भट्ट हुई थी. वहीं, महेश भट्ट का नाम परवीन बॉबी संग जुड़ा, लेकिन रिश्ता ज्यादा ना चला. इसके बाद महेश भट्ट ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से 1986 में शादी रचाई. इस शादी से महेश भट्ट को बेटी आलिया भट्ट हुईं.

सलमान खान के पिता

पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने वालों में ऐश्वर्या राय के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के स्क्रिप्ट राइटर पिता सलीम खान भी शामिल हैं. सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक (1964) से हुई थी और वहीं, साल 1981 में सलीम खान ने हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग कर चुकीं डांसर हेलन का अपनी दुल्हन बनाया था. गौरतलब है कि सलीम खान ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी से परमिशन ली थी.

इस सिंगर ने भी की दूसरी शादी

बता दें, बॉलीवुड को एक से एक मीठे गीत देने वाले शानदार सिंगर उदित नारायण भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उदित नारायण ने पहली शादी रंजना झा से 1984 में की और दूसरी शादी बिना तलाक लिए दीपा (1986) से की थी. वहीं, एक कानूनी कार्रवाई के बाद उदित नारायण अपनी पहली पत्नी रंजना को दूसरी पत्नी दीपा के साथ रखने पर सहमत हुए.

ये भी पढ़ें :

WATCH: 'मजबूत रिश्ते के लिए Compatibility जरुरी', अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का बयान वायरल

ऐश्वर्या राय की शादी के 3 महीने बाद सलमान खान की नई गर्लफ्रेंड संग ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर हिट, कमाई 100 करोड़ रु के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.