देहरादून: सेना में अग्निवीर योजना के तहत महिला सेना पुलिस, हवलदार, सर्वेयर, ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट पशु चिकित्सा के लिए युवा 2024-25 के लिए 'ज्वाइन इंडियन आर्मी' वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी से शुरू हो चुका है. युवा 22 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
लैंसडाउन के निदेशक एआरओ कर्नल परितोष मिश्रा ने बताया कि अग्निवीर योजना के लिए युवाओं की अब तक की प्रक्रिया सकारात्मक रही है और सभी युवाओं से इस वर्ष के लिए भर्ती अभियान में भाग लिए जाने का आह्वान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योग्य युवा जीडी के अलावा टेक्निकल पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनकी भर्ती में सफलता की संभावना बढ़ जाएगी.
कर्नल परितोष मिश्रा ने बताया कि, यदि कोई युवा जीडी में नहीं भर्ती हो पता है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे युवा टेक्निकल पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कर्नल परितोष ने बताया कि इस साल से सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण माहौल के लिए भर्ती के इच्छुक युवाओं का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया जाएगा, उन्हें ही चयन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने की परमिशन दी जाएगी.
इसके साथ ही फेक उम्मीदवारों का पता करने के लिए आईरिस स्कैन बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा. उन्होंने इसे एक पॉप्युलर स्कीम बताया है. इसके साथ ही युवाओं सलाह दी गई है कि सेना में भर्ती होने के लिए किसी भी झांसे में ना आएं. सेना में जाने की तैयारी कर रहा युवा ही अपने जज्बे और मेहनत की बदौलत आर्मी में भर्ती हो सकता है. कर्नल परितोष के मुताबिक, उत्तराखंड में लड़कों की तुलना में बेटियों का रुझान अग्निवीर योजना में अधिक देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-