ETV Bharat / education-and-career

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेबसाइट लॉन्च, 11 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, कैसे करें आवेदन - मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय

Enrollment In CM School Of Excellence. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेबसाइट लॉन्च हो गया है. अब अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं. 11 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी.

Enrollment In CM School Of Excellence
Enrollment In CM School Of Excellence
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 6:22 PM IST

रांची: झारखंड में संचालित 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन करना संभव हो गया है. आज राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने एडमिशन के लिए वेब पोर्टल www.soeadmission.in लॉन्च किया. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 3 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए 11 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी.

जिलास्तरीय चयन समिति करेगी चयन

सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए दिनांक 19 फरवरी, 2024 से आवेदन फॉर्म जमा लिए जा रहे हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 3 मार्च, 2024 निर्धारित की गयी है. स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए जिलास्तरीय चयन समिति परीक्षा लेगी. परीक्षा के बाद मेधा क्रम के आधार पर नामांकन के लिए बच्चों का चयन होगा. जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किये जाएंगे.

25 सीटों पर हो रहा है छात्राओं का नामांकन

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 25 सीटों पर मेधावी छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा के माध्यम से चयन की कार्रवाई की जाएगी.

बालवाटिका और कक्षा एक में भी बच्चों का नामांकन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बालवाटिका (5+ वर्ष आयु) और कक्षा एक (6+ वर्ष आयु) में भी बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. बालवाटिका और कक्षा एक में ऐसे बच्चों का ही नामांकन लिया जा रहा है जिनके अभिभावक संबंधित जिले में निवास करते हों. विद्यालय से न्यूनतम 2 किलोमीटर और अधिकतम 7 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चों का ही बालवाटिका और कक्षा एक में नामांकन लिया जा रहा है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की थी. सरकार का मकसद है कि गरीब मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह तमाम सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जा सके. इसके लिए बच्चों के हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-

राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शिड्यूल जारी, इस तारीख से करें आवेदन

CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट

रांची: झारखंड में संचालित 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन करना संभव हो गया है. आज राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने एडमिशन के लिए वेब पोर्टल www.soeadmission.in लॉन्च किया. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 3 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए 11 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी.

जिलास्तरीय चयन समिति करेगी चयन

सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए दिनांक 19 फरवरी, 2024 से आवेदन फॉर्म जमा लिए जा रहे हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 3 मार्च, 2024 निर्धारित की गयी है. स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए जिलास्तरीय चयन समिति परीक्षा लेगी. परीक्षा के बाद मेधा क्रम के आधार पर नामांकन के लिए बच्चों का चयन होगा. जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किये जाएंगे.

25 सीटों पर हो रहा है छात्राओं का नामांकन

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 25 सीटों पर मेधावी छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा के माध्यम से चयन की कार्रवाई की जाएगी.

बालवाटिका और कक्षा एक में भी बच्चों का नामांकन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बालवाटिका (5+ वर्ष आयु) और कक्षा एक (6+ वर्ष आयु) में भी बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. बालवाटिका और कक्षा एक में ऐसे बच्चों का ही नामांकन लिया जा रहा है जिनके अभिभावक संबंधित जिले में निवास करते हों. विद्यालय से न्यूनतम 2 किलोमीटर और अधिकतम 7 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चों का ही बालवाटिका और कक्षा एक में नामांकन लिया जा रहा है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की थी. सरकार का मकसद है कि गरीब मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह तमाम सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जा सके. इसके लिए बच्चों के हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-

राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शिड्यूल जारी, इस तारीख से करें आवेदन

CM School of Excellence के पहले सत्र की शुरुआत, अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे स्मार्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.