रांची: गर्मी को देखते हुए झारखंड के सभी स्कूलों के टाइम टेबल में फिर बदलाव किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गर्मी की छुट्टी से पहले तक कक्षा एक से कक्षा 8 तक की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 तक होगी. वहीं कक्षा 9 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक ही संचालित होंगी. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
दरअसल, पिछले दिनों मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई थी. इसके मद्देनजर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 10 मई को आदेश जारी कर 13 मई से सभी कक्षाओं को पूर्व की तरह संचालित करने का आदेश जारी किया था. लेकिन शिक्षा विभाग को जानकारी मिली कि कई स्कूल टाइम टेबल को लेकर मनमानी कर रहे हैं. इसलिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए स्पष्ट किया गया है कि गर्मी की छुट्टी से पहले तक विभाग की ओर से जारी टाइम टेबल को ही फॉलो करना है. विभागीय सचिव से मिले अनुमोदन के बाद संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इस बाबत आदेश जारी किया है.
आपको बता दें कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी थी. हीट वेव की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी. बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव का आदेश जारी हुआ था. बाद में ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से कक्षा 8 तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. लेकिन मौसम में बदलाव के बाद 13 मई से सभी कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी हुआ था. अब सभी स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद ही अपने मन मुताबिक टाइम टेबल को फॉलो कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
गर्मी का कहर! झारखंड के सभी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव का आदेश जारी - Heat wave in Jharkhand