ETV Bharat / education-and-career

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नवगछिया में बनाये गये छह सेंटर, केंद्र के बाहर धारा 144 रहेगी लागू

Intermediate Exam In Naugachia: भागलपुर के नवगछिया में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण इंटर परीक्षा संचालन के लिए एग्जाम सेंटर पर प्रशासनिक तैयारी पूरी है. परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू रहेगी.

इंटरमीडिएट परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 8:39 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया में आज एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल हैं. नवगछिया अनुमंडल में छह जगह पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज 4,596 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.

छह स्कूलों को बनाए गया परीक्षा केंद्रः नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि 1 से 12 फरवरी तक परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में 9:30 से 12:45 जबकि दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 तक पर परीक्षा होगी. नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय और श्रीलाल जी मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

"केंद्र पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. जीवी कॉलेज में 820 छात्राएं, बनारसी लाल वाणिज्य महाविद्यालय में 808 छात्राएं, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 664 छात्राएं, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया में 819 छात्राएं, रुंगटा बालिका विद्यालय में 620 छात्राएं और लाल जी मध्य विद्यालय में 865 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी"- उत्तम कुमार, एसडीओ, नवगछिया

केंद्र के बाहर धारा 144 होगी लागूः नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. साथ ही परीक्षा केंद्र के 500 गज के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ या लोगों का मजमा नहीं लगाया जा सकता है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.

सीसीटीवी से होगी निगरानीः सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाकर परीक्षा की निगरानी की व्यवस्था की गयी है. एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान छह स्टेटिक अधिकारी सहित तीन गश्ती सह जोनल पदाधिकारी और दो उड़न दस्ता दल गठित किये गये हैं.

ये भी पढ़ेंः आज से बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा, पहले शिफ्ट में बायोलॉजी और फिलॉसफी तो दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स का एग्जाम

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया में आज एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल हैं. नवगछिया अनुमंडल में छह जगह पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां आज 4,596 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.

छह स्कूलों को बनाए गया परीक्षा केंद्रः नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि 1 से 12 फरवरी तक परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में 9:30 से 12:45 जबकि दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 तक पर परीक्षा होगी. नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय और श्रीलाल जी मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

"केंद्र पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर पूरी तैयारी की गई है. जीवी कॉलेज में 820 छात्राएं, बनारसी लाल वाणिज्य महाविद्यालय में 808 छात्राएं, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 664 छात्राएं, इंटरस्तरीय स्कूल नवगछिया में 819 छात्राएं, रुंगटा बालिका विद्यालय में 620 छात्राएं और लाल जी मध्य विद्यालय में 865 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जाएगी"- उत्तम कुमार, एसडीओ, नवगछिया

केंद्र के बाहर धारा 144 होगी लागूः नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. साथ ही परीक्षा केंद्र के 500 गज के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ या लोगों का मजमा नहीं लगाया जा सकता है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.

सीसीटीवी से होगी निगरानीः सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाकर परीक्षा की निगरानी की व्यवस्था की गयी है. एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान छह स्टेटिक अधिकारी सहित तीन गश्ती सह जोनल पदाधिकारी और दो उड़न दस्ता दल गठित किये गये हैं.

ये भी पढ़ेंः आज से बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा, पहले शिफ्ट में बायोलॉजी और फिलॉसफी तो दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स का एग्जाम

Last Updated : Feb 1, 2024, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.