कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. लगातार सीयूईटी यूजी की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी की संख्या अपडेट हो रही है. अब यह संख्या बढ़कर 253 पर पहुंच गई है, जबकि बीते साल 250 यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया गया था. इनमें तीन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में भी प्रवेश विद्यार्थियों को बीते साल मिला था, इस बार इनकी संख्या 10 हो गई है. इन संस्थाओं के देशभर में अलग-अलग जगह पर कैंपस हैं, जिनकी संख्या करीब 20 से ज्यादा है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट व एक्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि नए संस्थानों में इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी और राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी भी जुड़ी है. इनके जरिए बैचलर आफ मैनेजमेंट के कोर्सेज में प्रवेश मिल सकता है. इसके अलावा देश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में भी प्रवेश मिल रहा है, जिनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, तेजपुर यूनिवर्सिटी असम, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शामिल हैं.
पढ़ें : अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाइन करेक्शन, यहां देखें किसमें कर सकेंगे सुधार - CUET UG 2024
डीम्ड यूनिवर्सिटी की संख्या हुई कम : कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल जहां पर सेंट्रल के 45 संस्थानों में प्रवेश मिला था. इस बार यह संख्या 46 हो गई है. इसमें महज एक यूनिवर्सिटी का इजाफा हुआ है. इसी तरह से स्टेट की 37 यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला था, लेकिन अभी उनकी संख्या बढ़कर 38 पहुंच गई है. स्टेट यूनिवर्सिटी में एक का ही इजाफा हुआ है, जबकि बीते साल डीम्ड यूनिवर्सिटी की संख्या 32 थी. यह 8 कम होकर 24 रह गई है, जबकि प्राइवेट यूनिवर्सिटी 133 थी. इनमें दो का इजाफा हुआ है. अभी स्टेट यूनिवर्सिटी की संख्या 135 है.
एफडीडीआई में भी मिल रहा है प्रवेश : कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल में महज तीन संस्थान थे, जिनके देश भर में स्थित कैंपस में कैंडीडेट्स CUET UG से प्रवेश मिला था. इनमें इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर), इंडियन कुलिनरी इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आईआईटीएम) था. जबकि इस बार यह संख्या 10 हो गई है.
नए जुड़े सात सरकारी सरकारी इंस्टीट्यूशंस में असम सरकार के आर्या विद्यापीठ कॉलेज, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI), वूमेन परेड ग्राउंड गवर्नमेंट कॉलेज जम्मू, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन गांधीनगर, इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, जेबी कॉलेज असम और राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन सीयूईटी यूजी के जरिए मिलेगा.
अभी और बढ़ सकती है पार्टिसिपेट कर रही यूनिवर्सिटी की संख्या : कमल सिंह चौहान ने बताया कि साल 2023 में सीयूईटी यूजी में 14.9 लाख विद्यार्थियों में रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 14.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस बार भी यह संख्या बढ़ेगी. सीयूईटी आयोजन का यह तीसरा साल है. पहले साल में जहां पर 90 यूनिवर्सिटी थी, दूसरे साल 2023 में बढ़कर 250 हुई और अब 253 हो गई है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में यह यूनिवर्सिटी फिर से वेट पोर्टल पर अपडेट हो जाए, जिसमें इस साल पार्टिसिपेट कर रही यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ सकती है.