पटना: 15 मई से 24 मई के बीच सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा देश के 380 शहरों समेत विदेशों के 26 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस साल एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा को केवल सात दिनों में पूरा करेगा और सभी का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. एक विषय के लिए परीक्षा एक ही दिन होगी. जिसके लिए अंकों के नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं होगी.
48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड: 63 विषयों के लिए परीक्षा होगी, जिसमें 15 विषयों की परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएंगी. सभी प्रमुख 15 विषयों की परीक्षा 15 से 18 मई तक सिर्फ पेन-पेपर आधारित होगी. शेष विषयों की परीक्षा से 24 मई तक कंप्यूटर आधारित होगी. एक दिन में कुल चार पेपर होंगे और इन्हें दो शिफ्टों में बांटा गया है.
13.48 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन: इस परीक्षा में विशेष यह है कि सीयूईटी यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सीबीटी मोड से पहली परीक्षा 21 मई को तीन पालियों सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक, दोपहर 01:15 बज से 02:45 बजे तक और शाम 04:45 बजे से 06:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सीबीटी मोड से इन विषयों के लिए परीक्षा: 21 मई को कन्नड, ओडिया, पंजाबी, तेलगू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रशियन, संथाली, सिंधी, तिब्तन, कृषि, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, साइकोलॉजी और फैशन स्टडीज. 22 मई को कम्प्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेटिव प्रैक्टिसेस संस्कृत, एंटरप्रिन्योरशिप, होम साइंस, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंथ्रोपोलॉजी, लीगल स्टडीज के एग्जाम होंगे.
सीयूईट की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध: वहीं, 24 मई को असमिया, गुजराती, मलयालम, तामिल, उर्दू, बोडो, जर्मन, मणिपुरी, केटीपीआई, संचार मीडिया, डोगरी, फारसी, स्पैनिश, पर्यावरण अध्ययन, कला प्रदर्शन, बंगाली, मराठी, इतालवी, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स और पर्यटन की परीक्षा होगी. वहीं जिन विषयों के लिए पेपर-पेन मोड से परीक्षा होनी है, उनमें केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन, अर्थशास्त्र, हिन्दी, फिजिक्स और मैथ्स जैसे विषय शामिल है. परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए सीयूईटी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CUET UG एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं- यूजीसी अध्यक्ष