नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कहा कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के लिये आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल कर दी गई है. आवेदन की पहली समयसीमा 26 मार्च थी, जो बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई थी.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि 'छात्रों और अन्य हितधारकों के अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अप्रैल 2024 कर दी गई है. उक्त तरीख को रात 9:50 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.'
उन्होंने कहा कि 'छात्र पहचान प्रकट करने के लिए स्कूल आईडी या फोटो वाला कोई सरकारी पहचान पत्र भी इस्तेमाल कर कर सकते हैं.' जानकारी के अनुसार इसकी परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
यूजीसी सीयूईटी अंक के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में साझा काउंसलिंग पर कर रहा विचार
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की तर्ज पर सीयूईटी अंक (स्कोर) के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक साझा काउंसलिंग आयोजित करने पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि यूजीसी ने इस विचार पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ एक समिति बनाई है और पांच विश्वविद्यालयों को प्रायोगिक आधार पर इसमें शामिल किया गया है.
इस संबंध में हालांकि स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है कि यदि समिति को यह विचार व्यावहारिक लगता है, तो इसे कब लागू किया जायेगा. एक सूत्र ने कहा कि इस विचार का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इसने कहा कि इस प्रणाली से छात्र विश्वविद्यालयों में अलग से आवेदन करने के बजाय एक ही पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
सूत्र ने कहा कि 'इस विचार पर सहमति बनेगी या नहीं, अभी यह निश्चित नहीं है. यह समिति के निष्कर्षों पर निर्भर करता है और फिर हम हितधारकों से परामर्श करेंगे.' यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 'कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट' (सीयूईटी) 14.9 लाख से अधिक पंजीकरण के साथ सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिल के लिए सामान्य प्रवेश द्वार है.