बेगूसराय : यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बेगूसराय नियोजनालय द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह आयोजन बेगूसराय नियोजनालय के द्वारा कार्यालय परिसर में 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. भारत फाइनेंस इंक्लूसन लिमिटेड के द्वारा संगम मैनेजर के पोस्ट पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
मैट्रिक पास अभ्यर्थी भी ले सकते हैं भाग : इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले नियोजनालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी अमितेश ने बताया कि संगम मैनेजर के पदों पर 40 युवाओं का चयन किया जाएगा.
''यहां चयनित युवाओं को बेगूसराय में काम करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. चयनित 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के युवाओं को 13500 वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्हें इंसेंटिव भी दिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल डेट इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.''- अमितेश, जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय
यहां से करें रजिस्ट्रेशन : जारी निर्देश के अनुसार नियोजन कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है.
बिहार में रोजगार की बहार : अगले चार महीने में बिहार में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें हजारों युवाओं को नौकरी देने का प्रयास है. मतलब बिहार में ही लोग अपने जिले में काम कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें :-