रांची: राज्य में करीब 8 साल बाद होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा पर एक बार फिर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक के द्वारा जेटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त में ही पूरी की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक करीब 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने जेटेट के सिलेबस में बदलाव होने का हवाला देते हुए फिलहाल परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगा दी है.
सिलेबस में बदलाव के कारण फंसा पेच
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के अनुसार सिलेबस में बदलाव के बाद कैबिनेट से पास होगा. उसके बाद जैक एक बार फिर इस संबंध में सूचना जारी करेगा. नए सिलेबस के आधार पर एक बार फिर आवेदन के लिए पोर्टल खोला जा सकता है. ऐसे में इसके लिए हमें अभ्यर्थियों को 10 दिन का समय देना होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में परीक्षा आयोजित करना मुश्किल है. कई तरह की वैधानिक बाधाएं आयेंगी. जितना जल्दी हमें सरकार से अनुमति मिलेगी, जैक उतनी ही तत्परता से परीक्षा लेने के लिए आगे बढ़ेगा.
सात साल के बाद होनी थी जेटेट परीक्षा
राज्य में 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. काफी जद्दोजहद के बाद सात साल बाद जैक की ओर से इस साल जेटेट आयोजित करने के लिए बीते अगस्त महीने में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन भी लिया था.
परीक्षा में किए गए हैं कई बदलाव
झारखंड टेट में प्राथमिक कक्षा एक से पांच के लिए और उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 के लिए दो घंटे 30 मिनट की परीक्षा होगी. नए बदलाव के तहत झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग पास करने की आवश्यकता नहीं होगी. अभ्यर्थी ओवरऑल कटऑफ के आधार पर परीक्षा पास कर सकेंगे.पूर्व में अलग-अलग विषयों में पास होना अनिवार्य था.
विभिन्न कोटि के लिए न्यूनतम प्राप्तांक
इस परीक्षा में सामान्य जाति के उम्मीदवार के लिए ओवरऑल न्यूनतम प्राप्तांक 60%,अनुसूचित जाति के लिए 50%,अनुसूचित जनजाति के लिए 50%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 55%, पिछड़ा वर्ग 55% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 55% और दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी के लिए 50% लाना अनिवार्य होगा.
इसके अलावा परीक्षा के सिलेबस और प्रश्न की कठिनाई के स्तर को भी सरल किया गया है. नियमावली के प्रावधानों को एनसीटीई के अनुरूप करने की तैयारी की गई है, जिसके तहत कक्षा 1 से 5 की परीक्षा के लिए 11वीं और 12वीं के सिलेबस और कक्षा 6 से 8 के लिए सिलेबस राज्य के विश्वविद्यालय के सिलेबस के अनुरूप रखने की तैयारी है.
कैबिनेट से मंजूरी के बाद जैक को मिलेगी अनुमति
इस संबंध में बनाई गई विशेष कमेटी के सुझाव शिक्षा विभाग को मिल चुका है और संभावना है कि जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर जैक को भेजी जाएगी. इसके बाद ही झारखंड टेट की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-