मुजफ्फरपुर: भारतीय सेना ने बारहवीं (10+ 2) टेक्निकल इंट्री स्कीम भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. कमिशंड ऑफिसर (10+2) टीईएस 52 कोर्स जनवरी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बारहवीं भौतिकी, रसायन और गणित से पास अभ्यर्थी योग्य होंगे. जो अभ्यर्थी जेईई की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वैसे अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. इसे स्थानीय सेना भर्ती बोर्ड के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है.
इस देश के अभ्यर्थी भी कर सकेत हैं आवेदन: भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर कर जाकर छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह 13 जून तक जारी रहेगी. अधिसूचना के मुताबिक इसमें भारतीय मुल के अलावा नेपाल, भुटान के भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त तिब्बत के वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, जिसके परिजन 1962 में स्थायी रुप से भारत में बस गये हैं.
कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक: बताया जा रहा है कि चयन होने के बाद उम्मीदवारों को पांच साल की ट्रेंनिग दी जाएगी. इसमे चार साल का विशेष कोर्स (इंजीनियरिंग कोर्स) करवाया जाएगा. इसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी. चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन भी दिया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार, मेधा सूची में आये उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा. आवेदन फॉर्म का सेल्फ अटेस्टेड प्रिंट आउट स्वयं उम्मीदवार द्वारा एसएसबी साक्षात्कार के लिए सेलेक्शन सेंटर पर ले जाया जाना अनिवार्य बताया गया है.
पढ़ें-अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए नया नियम, इन पदों के लिए देना होगा Typing Test