ETV Bharat / education-and-career

दिल्ली विश्वविद्यालय का एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन लॉन्च, पहले इसे पढ़ें, फिर भरें CUET फॉर्म - डीयू एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन

Delhi University Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अपना एडमिशन इंफॉर्मेशन बुलेटिन लॉन्च कर दिया है. डीयू डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने कहा कि इच्छुक छात्र इसे पढ़ने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी का फॉर्म भरें.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. इच्छुक छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डीयू ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अपना इंफॉर्मेशन बुलेटिन तैयार करके वेबसाइट पर डाल दिया है. डीयू में सेट के जरिए दाखिला लेने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना है, यहां उसकी पूरी जानकारी दी गई है.

डीयू की प्रवेश शाखा ने अपनी दाखिला वेबसाइट लॉन्च करने के साथ ही छात्रों से कहा कि वो विश्वविद्यालय के इंफॉर्मेशन बुलेटिन को वेबसाइट admission. uod.ac.in/?UG-Admissions पर जाकर जरूर पढ़ें. यहां डीयू के हर कोर्स के लिए दाखिले की योग्यता, कॉलेजवार सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है. इसे पढ़ने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी cuet.samarth.ac.in का फॉर्म भरें. इसे भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च रात 11:50 बजे तक है.

ये है सीयूईटी का कार्यक्रम:

  1. सीयूईटी यूजी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 रात 11.50 तक
  2. सीयूईटी यूजी होने की तारीख 15 मई से लेकर 31 मई तक
  3. सीयूईटी होने का माध्यम हाइब्रिड मोड-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर-पेपर मोड
  4. एनटीए द्वारा 30 जून को रिजल्ट जारी करने की उम्मीद

डीयू के 68 कॉलेज में होंगे यूजी के दाखिले: डीयू के कुल 68 कॉलेज, इंस्टीट्यूट और सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होंगे. डीयू के पास 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इस बार बीए रशियन ऑनर्स भी शुरू होने जा रहा है.

डीयू डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया कि जो छात्र डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं, वो बुलेटिन में पसंद के कोर्स की योग्यता देखकर सीयूईटी का फॉर्म भरें. इससे उन्हें अंदाजा होगा कि उन्हें सीयूईटी में किन विषयों की प्रवेश परीक्षा देनी है. सीयूईटी होने के बाद हम अपना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोलेंगे. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल से ही पिछले साल की तरह दाखिले होंगे.

सीयूईटी यूजी के तीन हिस्से हैं:

  1. पहला-13 भाषाएं और 20 एडिशनल भाषाएं
  2. दूसरा-27 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट
  3. तीसरा-जनरल टेस्ट
  4. नोट: इस बार इन तीनों सूची में से छात्र छह विषय चुन सकेंगे.

गांधी ने आगे बताया कि डीयू में दाखिले के लिए उन विषयों में सीयूईटी देना जरूरी है, जो विषय छात्र ने 12वीं कक्षा में पढ़े हैं. इस बार छह विषयों में सीयूईटी देना है तो 12वीं के विषय के अलावा छठवां पेपर छात्र सामान्य अध्ययन भर सकते हैं. सामान्य अध्ययन डीयू में कुछ कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है.

डीयू के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सभी कोर्स के लिए वही योग्यता है, जो पिछले साल थी. हालांकि, कुछ कोर्स के लिए कुछ शर्तें जोड़ी गई है. प्रो हनीत बताती हैं, यह बदलाव बीए कॉम्बिनेशन के लिए किया है. जैसे कि बीए में छात्र कोई लैंग्वेज लेता है तो 12वीं में वो लैंग्वेज पढ़ी होनी जरूरी है. इसी तरह अगर बीए में विषय कॉम्बिनेशन में गणित या सांख्यिकी लेना चाहते हैं तो ये विषय कक्षा 12 में पढ़े होने चाहिए.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. इच्छुक छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए 26 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डीयू ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अपना इंफॉर्मेशन बुलेटिन तैयार करके वेबसाइट पर डाल दिया है. डीयू में सेट के जरिए दाखिला लेने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना है, यहां उसकी पूरी जानकारी दी गई है.

डीयू की प्रवेश शाखा ने अपनी दाखिला वेबसाइट लॉन्च करने के साथ ही छात्रों से कहा कि वो विश्वविद्यालय के इंफॉर्मेशन बुलेटिन को वेबसाइट admission. uod.ac.in/?UG-Admissions पर जाकर जरूर पढ़ें. यहां डीयू के हर कोर्स के लिए दाखिले की योग्यता, कॉलेजवार सीटों की संख्या, गाइडलाइंस जैसी जानकारी दी गई है. इसे पढ़ने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी cuet.samarth.ac.in का फॉर्म भरें. इसे भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च रात 11:50 बजे तक है.

ये है सीयूईटी का कार्यक्रम:

  1. सीयूईटी यूजी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 रात 11.50 तक
  2. सीयूईटी यूजी होने की तारीख 15 मई से लेकर 31 मई तक
  3. सीयूईटी होने का माध्यम हाइब्रिड मोड-कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पेपर-पेपर मोड
  4. एनटीए द्वारा 30 जून को रिजल्ट जारी करने की उम्मीद

डीयू के 68 कॉलेज में होंगे यूजी के दाखिले: डीयू के कुल 68 कॉलेज, इंस्टीट्यूट और सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की करीब 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होंगे. डीयू के पास 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इस बार बीए रशियन ऑनर्स भी शुरू होने जा रहा है.

डीयू डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया कि जो छात्र डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं, वो बुलेटिन में पसंद के कोर्स की योग्यता देखकर सीयूईटी का फॉर्म भरें. इससे उन्हें अंदाजा होगा कि उन्हें सीयूईटी में किन विषयों की प्रवेश परीक्षा देनी है. सीयूईटी होने के बाद हम अपना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोलेंगे. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल से ही पिछले साल की तरह दाखिले होंगे.

सीयूईटी यूजी के तीन हिस्से हैं:

  1. पहला-13 भाषाएं और 20 एडिशनल भाषाएं
  2. दूसरा-27 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट
  3. तीसरा-जनरल टेस्ट
  4. नोट: इस बार इन तीनों सूची में से छात्र छह विषय चुन सकेंगे.

गांधी ने आगे बताया कि डीयू में दाखिले के लिए उन विषयों में सीयूईटी देना जरूरी है, जो विषय छात्र ने 12वीं कक्षा में पढ़े हैं. इस बार छह विषयों में सीयूईटी देना है तो 12वीं के विषय के अलावा छठवां पेपर छात्र सामान्य अध्ययन भर सकते हैं. सामान्य अध्ययन डीयू में कुछ कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है.

डीयू के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सभी कोर्स के लिए वही योग्यता है, जो पिछले साल थी. हालांकि, कुछ कोर्स के लिए कुछ शर्तें जोड़ी गई है. प्रो हनीत बताती हैं, यह बदलाव बीए कॉम्बिनेशन के लिए किया है. जैसे कि बीए में छात्र कोई लैंग्वेज लेता है तो 12वीं में वो लैंग्वेज पढ़ी होनी जरूरी है. इसी तरह अगर बीए में विषय कॉम्बिनेशन में गणित या सांख्यिकी लेना चाहते हैं तो ये विषय कक्षा 12 में पढ़े होने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.