कोटा. देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) का आयोजित कर रही है. यह परीक्षा 15 से 18 मई के बीच आयोजित की जा रही है, लेकिन हजारों कैंडिडेट ऐसे हैं, जिनके प्रवेश पत्र पर एग्जाम सेंटर का जिक्र नहीं किया गया है. अभी भी केवल शहर का नाम लिखा हुआ है. ऐसे कैंडिडेट काफी परेशान हो रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से गुहार लगा भी रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हालांकि इन कैंडिडेट के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट पर भी नोटिफाई किया हुआ है कि सभी 14 में की शाम को अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, लेकिन इन विद्यार्थियों के अभी भी संशय बना हुआ है. यह कैंडिडेट बड़ी संख्या में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को ईमेल कर चुके हैं, साथ ही उनके संपर्क नंबर पर भी लगातार फोन कर रहे हैं.
पढ़ें : CUET UG 2024: NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, 15 से 18 मई तक होगी ऑफलाइन परीक्षा - CUET UG 2024
देव शर्मा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का मिसमैनेजमेंट ही माना जाएगा, क्योंकि प्रवेश पत्र तो जारी कर दिया, लेकिन उसे पर एग्जाम केंद्र का जिक्र नहीं है. जबकि प्रवेश पत्र की अधिकांश जानकारी तो उन्हें एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप में ही मिल गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रवैया सुधारने की भी जरूरत उन्होंने बताई है, उनका कहना है कि इस तरह से अभ्यर्थियों को परेशान ही होना पड़ता है. जबकि अंतिम समय पर उन्हें पढ़ाई में जुटना चाहिए. वह प्रवेश पत्र के लिए परेशान हो रहे हैं और उन्हें एग्जाम देने कहां जाना है, इसके लिए चिंतित हैं.
कैंडिडेट और पेरेंट्स में बना हुआ है भारी पैनिक : देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट और उनके पैरेंट्स ने लगातार सोशल मीडिया पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी को टैग करते हुए मांग की है कि उनके परीक्षा केंद्र का घोषणा की जाएं. कुछ कैंडिडेट का कहना है कि 15 मई की सुबह उनकी परीक्षा है और 14 में दोपहर तक भी उनको यह नहीं पता की परीक्षा देने कहां जाना है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन कैंडिडेट को जारी किए गए एडमिट कार्ड में यह बताया है कि 13 में की शाम 8:00 बजे के बाद वे उनके परीक्षा शहर का जानकारी दे देंगे, लेकिन अभी तक यह भी नहीं हुआ है. दूसरी तरफ कई कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं कर पाए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लेट लतीफी से यह सभी कैंडिडेट पूरी तरह से पैनिक में हैं.